CBSE बोर्ड जारी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है. बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है. कक्षा दसवीं की परीक्षा 13 मार्च और बारहवीं कक्षा की परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा का समय सुबह साढ़े 10 बजे रहेगा.

CBSE

कक्षा दसवीं की डेट शीट

कक्षा दसवीं की संस्कृत परीक्षा 19 फरवरी को, हिंदी की परीक्षा 21 फरवरी, इंग्लिश 26 फरवरी, साइंस 2 मार्च, सोशल साइंस 7 मार्च, गणित 11 मार्च और कम्प्यूटर की परीक्षा 13 मार्च को आयोजित होगी.

पूरी डेटशीट यहाँ देखे

कक्षा बारहवीं की डेट शीट

कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप, फिजिकल एक्टिविटी, 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, 19 फरवरी को हिंदी, 21 फरवरी को कॉस्ट अकाउंटिंग, 22 फरवरी को इंग्लिश, 23 फरवरी को रिटेल, वेब एप्लिकेशन, 27 फरवीर को केमिस्ट्री, 28 फरवरी को फाइनेंसियल मार्केट मैनेजमेंट की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

29 फरवरी को भूगोल, 4 मार्च को फिजिक्स, 6 मार्च को पेंटिंग, 9 मार्च को गणित, 11 मार्च को फैशन स्टडीज, 12 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 13 मार्च को होम साइंस, 15 मार्च को साइकोलॉजी, 16 मार्च को एग्रीकल्चर और मार्केटिंग, 18 मार्च को इकोनॉमिक्स, 19 मार्च को Biology, 20 मार्च को टूरिज्म, 22 मार्च को राजनीति विज्ञान, 23 मार्च को Account, 26 मार्च को Mass Media Studies, 27 मार्च को बिजनेस स्टडीज और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, 28 मार्च को हिस्ट्री और 2 अप्रैल को Computer science की परीक्षा आयोजित होगी.

पूरी डेटशीट यहाँ देखे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!