डेरा प्रमुख राम रहीम का बयान, रावण को बताया दुनिया का पहला सफल क्लोन ज्ञाता

सिरसा | साध्वियों से यौन शौषण और पत्रकार मर्डर मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम ने अब एक और नई बहस को जन्म दे दिया है. बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर हैं और यूपी के एक आश्रम में अपनी छुट्टियां बिता रहा है. आश्रम में अपनी गतिविधियों के चलते चर्चाओं में छाने वाले बाबा राम रहीम ने अब वैज्ञानिकों को सीधी चुनौती दी है. बाबा ने कहा कि रावण दुनिया का पहला ज्ञाता था और उसने क्लोन के जरिए एक लाख बच्चे पैदा किए थे. उन्होंने वर्तमान पीढ़ी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग थोड़ा बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं तो उसी की वजह से अहंकार में चूर हो जाते हैं.

ram rahim

डेरा प्रमुख ने कहा- मैं झूठ नहीं बोल रहा

रावण को क्लोन ज्ञाता की संज्ञा देते हुए डेरा प्रमुख ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोल रहा है, मैंने खुद इस पर रिसर्च की है. उन्होंने लंकापति रावण और राम के बीच हुएं युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि सुग्रीव, अंगद और हनुमान ने राम से कहा था कि हम युद्ध नहीं जीत सकते क्योंकि रावण के बच्चे मरने का नाम ही नहीं ले रहें हैं. तब राम जी ने बताया था कि ये जिंदा नहीं हो रहें हैं,ये सब एक जैसे ही है.

हमने रिसर्च की तो सामने आया है कि रावण ने अपने वैद सुजैन की मदद से अपने रियल बच्चों के सैल लेकर समुद्र की तलहटी में एक लाख बच्चे पैदा किए थे. बाबा ने कहा कि यह कमाल था. यह मेरे पढ़ने में आई, हर कोई इसे नहीं समझ सकता है. हम तो बाल की खाल उतार देते हैं. उन्होंने कहा कि रिसर्च के मामले में आज भी हमारे वैज्ञानिक काफी पीछे है.

100 प्रतिशत सच है ये बातें

महाभारत व रामायण काल का जिक्र करते हुए राम रहीम ने बताया कि पुरातन ग्रंथों में वर्णित है कि उस समय ऐसे-ऐसे लेप होते थे कि शाम को जख्म पर लगाया जाता था और सुबह तक जख्म ठीक हो जाता है. उन्होंने महाभारत काल में हुए स्नेह लेप का जिक्र करते हुए कहा कि अगर टूटी हुई हड्डी पर शाम को लगाते थे तो वो सुबह तक जुड़ जाती थी. उन्होंने कहा कि ये बातें आजकल के इंसान को मजाक लगती है लेकिन ये 100 फीसदी सच है. हमने खुद मेडिटेशन के दौरान ऐसा अनुभव किया है.

लॉस एंजिलिस में DNA शोध को दबाया गया

अपनी मुंबई यात्रा का जिक्र करते हुए डेरा प्रमुख राम रहीम ने बताया कि उनकी मुलाकात लॉस एंजिलिस के एक वैज्ञानिक से हुई थी. हालांकि, वो उस वैज्ञानिक की जानकारी साझा नहीं करेंगे. उस वैज्ञानिक ने बताया था कि लॉस एंजिलिस ने DNA पर 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया था लेकिन उसके शोध को दबा दिया गया क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं अगर डीएनए ही ठीक होने लगा तो बहुत से डॉक्टरों का धंधा चौपट हो जाएगा और बहुत सारी दवाइयों की फैक्ट्रियां बंद हो जाएगी. बाबा ने कहा कि DNA का सुपर स्पेशलिस्ट आने से पूरी दुनिया में एक नई क्रांति आ सकती है.

रिसर्च करने वालों की मदद करूंगा

डेरा प्रमुख राम रहीम ने कहा कि अगर किसी ने DNA पर रिसर्च कर रखी है या कर रहा है तो मैं भगवान से उसकी रिसर्च पूरी होने की उम्मीद करूंगा. मैं चाहता हूं कि ऐसा इंसान आगे बढ़े. इसके अलावा ऐसे इंसान की डेरा की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!