सिरसा: 416 टायरों वाला ट्रक बना आर्कषण का केंद्र, हर कोई देखकर हो रहा हैरान; आप भी देखे फोटोज

सिरसा | अक्सर आपने हाईवे पर ट्रकों को दौड़ते हुए देखा होगा. आज हम आपको एक ऐसे ट्रक के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके टायरों की संख्या सैकड़ों में है. इस रेंगते ट्रक को देखने के लिए हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. इस ट्रक में एक, दो या 10 नहीं बल्कि 416 टायर हैं. 416 टायरों वाले इस ट्रक को आगे से दो ट्रक खींच रहे हैं और पीछे से एक ट्रक इसे धक्का दे रहा है. ट्रक 39 मीटर लंबा है और इसमें 25- 30 लोग सवार हैं.

Sirsa Truck News

सड़क करानी पड़ती है खाली

सड़क पर बाहुबली ट्रक का खौफ इतना है कि जब ये चलता है तो सड़क खाली करनी पड़ती है. इसका साइज और लंबाई इतनी है कि ये बाहुबली ट्रक पूरी सड़क को एक बार में ही कवर कर लेता है. ये ट्रक हाइवे पर पूलों के ऊपर से नहीं, उसके नीचे से चलता है. इस ट्रक के आगे दो और ट्रक चलते हैं और कुछ लोगों की एक टीम सड़क साफ़ करने के लिए दौड़ती है. रास्ते में पड़ने वाली सड़क को बंद कर डायवर्ट कर दिया गया है. जैसे ही यह ट्रक गुजरता है तो रास्ता साफ हो जाता है.

10 महीने पहले गुजरात से निकला था ट्रक

ट्रक के साथ चल रहे तकनीकी प्रभारी रविंदर पांडे ने बताया कि इस ट्रक को पंजाब के रामा मंडी में बनी रिफाइनरी में जाना है. इस ट्रक पर एक उपकरण लदा है, जिसे रिफाइनरी में लगाया जाना है. रविंदर ने आगे बताया कि अब यह सिरसा जिले तक पहुंच गया है. यहां से यह बठिंडा में बनी रिफाइनरी में जाएगी. इस ट्रक में 25 से 30 लोग सवार हैं. जो इस ट्रक को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. यह ट्रक हर दिन चलता है और लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करता है.

इस शक्तिशाली ट्रक को खींचने के लिए दो ट्रक आगे और एक ट्रक पीछे चल रहा है. इस ट्रक में 416 टायर हैं और यह ट्रक 39 मीटर लंबा है. उन्होंने बताया कि यह ट्रक करीब 9- 10 महीने पहले गुजरात के कांडला पोर्ट से चला था, रास्ते में मौसम खराब होने के कारण इसे रोकना पड़ा था. मौसम ठीक होने के बाद फिर ये मंजिल की और निकल पड़े हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!