ऐलनाबाद उपचुनाव: इनेलो ने घोषित किया प्रत्याशी, अभय सिंह चौटाला लड़ेंगे चुनाव

सिरसा | ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही हरियाणा में एक बार फिर चुनाव का माहौल बनने लगा है. उम्मीदवार को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो की बैठकों का दौर लगातार जारी है. इस बीच इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.

ABHAY

रविवार, सिरसा में इनेलो के कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक हुई. जिसमें ऐलनाबाद उपचुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई. जिसके बाद चौपटा गांव में आयोजित महापंचायत में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय सिंह चौटाला ही इनेलो प्रत्याशी होंगे.

सिरसा की बैठक में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा था कि ऐलनाबाद उपचुनाव में ऐलनाबाद की जनता से फैसला करवाएंगे कि उपचुनाव में किसको पार्टी का प्रत्याशी बनाएं. जनता जिसे भी प्रत्याशी बनाऐगी, पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता उसे जितवाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे. हालांकि सर्व सहमति से अब उनका नाम फाइनल कर दिया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के एकलौते विधायक अभय सिंह चौटाला के किसान आन्दोलन के समर्थन में दिए गए त्यागपत्र से ऐलनाबाद सीट खाली हो गई थी. अभय सिंह चौटाला मौजूदा हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक थे.

चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम के अनुसार ऐलनाबाद में मतदान 30 अक्टूबर को होगा. उपचुनाव के लिए उम्‍मीदवार आठ अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्‍मीदवार 13 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. 2 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!