बैंक खाते में फ्रॉड होने पर इस नंबर पर करें तुरंत शिकायत, आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा पैसा

नई दिल्ली । अक्सर आपने सुना होगा कि लोगों के साथ बैंकिंग फ्रॉड हो जाता है. अचानक ही उनके बैंक खाते से करोड़ों रुपए गायब हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आप तुरंत एक नंबर पर फोन करके इस बारे में शिकायत कर सकते हैं, जिससे आपके पैसे वापस आ सकते हैं. बता दें कि आपको 155260 इस नंबर पर फोन करके अपने साथ हुए फ्रॉड के बारे में बताना है. यह नंबर एमएचए द्वारा जारी किया गया है.

Phone Par Dhamki

बैंकिंग फ्रॉड होने पर इस नंबर पर करें शिकायत

साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जो नंबर आपका बैंक में रजिस्टर्ड है, आपको उसी नंबर से फोन करना है. बता दें कि एमएचए द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था की गई है कि इस नंबर से साइबर क्राइम ब्यूरो व सभी बैंक, यूपीआई पोर्टल जुड़े हुए हैं. इस नंबर पर फोन करके आपको बेसिक जानकारी देनी है तथा यह भी बताना है कि आपके साथ कैसे फ्रॉड हुआ.

ऐसा करने से तत्काल आपका मैसेज सभी बैंक व पोर्टल तक चला जाता है, एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर होने में थोड़ा सा समय लगता है. जिस वजह से अगर आपके साथ फ्रॉड हुआ है तो यह सभी बैंक मैसेज मिलते ही दूसरे खाते के ट्रांजैक्शन को बीच में रोक देंगे, ऐसा करने से आपको आपके पैसे वापस मिल जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!