बड़ी खबर: हरियाणा पुलिस के जवानो की छुट्टी रद्द, किसान आंदोलन के लिए किया अलर्ट

सिरसा । हरियाणा में किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन किया जा रहा है. केंद्र और किसानों के बीच इस आंदोलन को लेकर अभी तक समझौता नहीं हो पाया है. कई  बार इस आंदोलन के चलते हालात बेकाबू होते हुए देखे गए हैं. जिसको देखते हुए, हरियाणा सरकार ने पुलिस कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है. आंदोलन के चलते पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं दी जाएगी.

POLICE 3

सरकार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी को किया कैंसिल

किसान आंदोलन के दौरान हालात काबू करने के लिए पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं दी जा रही है. अगर आंदोलन के दौरान हालात बेकाबू हो गए तो सरकार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सरकार ने हरियाणा पुलिस, हरियाणा पुलिस कैंटीन, हरियाणा पुलिस वोटर कैनन, आदि अन्य प्रकार की पुलिस कर्मियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया है. अब  पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर ही रहना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!