सिरसा में 416 टायरी ट्रक के लिए बन रही विशेष सड़क, लोगों के लिए बना आर्कषण का केंद्र

सिरसा | घग्गर नदी पर भारी ट्रॉली को गुजारने के लिए हरियाणा के जिला सिरसा में एक विशेष सड़क बनाई जा रही है. दरअसल, यह विशेष ट्रॉली करीब 10 महीने पहले गुजरात के कांडला पोर्ट से चली थी. इसमें मौजूद भारी मशीनरी को बठिंडा रिफाइनरी तक पहुंचाया जाना है. डबवाली रोड पर घग्घर पुल के साथ-साथ नदी पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है.

Sirsa Truck News

नदी किनारे खड़ा है ट्राला

दूसरी तरफ लंबे समय घग्गर नदी के किनारे खड़ा 416 टायर और 39 मीटर लंबा यह ट्रॉला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. घग्गर नदी पर बन रही सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने में एक माह का समय लगेगा, तब तक यह ट्रॉली यहीं खड़ी रहेगी.

ट्रक पर लदा है एक उपकरण

मैकेनिकल प्रभारी रविंदर का कहना है कि यह ट्रॉली पंजाब के बठिंडा में बनी रिफाइनरी में जानी है. इस ट्रक पर एक उपकरण लदा है, जिसे रिफाइनरी में लगाया जाना है. ट्रॉली में 416 टायर हैं और यह 39 मीटर लंबा है. ये ट्रॉली करीब 10 महीने पहले गुजरात के कांडला पोर्ट से चली थी.

अब यह लंबे समय से सिरसा में ही खड़ा है. यह ट्रॉली घग्गर पर बने पुल के ऊपर नहीं जा सकती, क्योंकि ट्रॉली का वजन हजारों टन है. घग्गर नदी को पार कराने के लिए नदी पर एक विशेष सड़क बनाई जा रही है. इसका निर्माण कार्य जोरों पर है. जैसे ही निर्माण कार्य पूरा होगा, उसके बाद ट्राली यहां से गुजरेगी. किसी तरह का हादसा नो इसे लेकर विशेष तैयरियां की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!