राहुल गांधी ने खाया देशी खाना, तन्नू लेकर पहुची थी रोटी- दाल और लस्सी; किसानो ने बताई समस्याए

सोनीपत | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बीते शनिवार को हरियाणा के सोनीपत जिले में पहुंचे. राहुल गांधी ने इस दौरान वहां के खेतों का दौरा किया और ट्रैक्टर से खेत की बुआई करने का काम बी किया. राहुल गांधी जिस किसान के खेत में गए थे उनकी बेटी तन्नू अब मीडिया के सामने आई हैं जो कि फिलहाल बी- कॉम की छात्रा है. तन्नु ने बताया कि वह घर से खेत में रोटी- दाल और लस्सी लेकर आईं थी, उन्हें नहीं पता था कि राहुल गांधी यहां उनके खेतों में आएंगे.

Rahul Gandhi Sonipat 1

पता होता तो राहुल गांधी के लिए ले जाते पकवान

वहां खेतों में राहुल गांधी अचानक आए तो उन्होंने हमारे साथ यहीं खाना खाया. गांधी ने कोई विशेष भोजन नहीं मांगा जैसा हमने खाया, गांधी ने भी वैसा ही भोजन खाया. अगर हमें पहले पता होता तो हम जरूर कुछ खास बनाकर ले जाते.

राहुल ने किसानों से पूछी समस्या

तन्नु ने बताया कि उनके सामने राहुल गांधी ने किसानों की समस्याओं के बारे में पूछा तो किसानों ने बताया खेतों में घाटा हो रहा है. तन्नु ने बताया कि उसने अपने साथ जीरा लगाया और ट्रैक्टर भी चलाया. राहुल ने खेत में लगे जामुन का स्वाद भी चखा.

राहुल गांधी ने की धान की रोपाई

राहुल गांधी के यहां आने से जितना गांव का नाम मदीना हो गया, उतना ही राहुल के साथ रहने वाले किसान संजय का भी. उसके साथ, राहुल गांधी ट्रैक्टर पर भी बैठे थे. संजय ने बताया कि राहुल गांधी किसानों की परेशानी और मजबूरी देखने आए थे. सबसे पहले उन्होंने जाना कि जीरा कैसे लगाया जाता है.

इसकी देखभाल कैसे करते हैं और इसको बोने में लागत कितनी आती है. इस दौरान खेत में रहकर राहुल गांधी ने करीब 35 मिनट तक पानी में रहकर धान की रोपाई की. ट्रैक्टर चालाकर धान के लिए केले की जमीन तैयार की.

राहुल गांधी की गोद में बैठने वाला बच्चा बना दोस्त

कभी खाट पर तो कभी राहुल की गोद में नजर आने वाला बच्चा दीपक अब राहुल गांधी का दोस्त बन गया है. दीपक ने बताया कि राहुल ने उससे पूछा कि तुम कौन सी क्लास में पढ़ते हो, किस स्कूल में पढ़ते हो, तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है. राहुल गांधी ने उनसे पिता और परिवार के बारे में भी पूछा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!