गोहाना में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो छात्रों की मौत

सोनीपत । गुरुवार को सुबह के समय हरियाणा के सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में 2 छात्रों पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई गई और हत्या कर दी गई. इस फायरिंग में एक छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे छात्र को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. जहां उसने दम तोड़ दिया. अब दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस परिवार वालों के बयान ले रही है.

gohana firing news

वारदात की वजह आपसी रंजिश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है. दोनों मृतक रभड़ा गांव के निवासी रोहित और एसपी माजरा के रहने वाले साहिल हैं. दोनों ही गोहाना के बहु तकनीकी संस्थान के विद्यार्थी थे. जब दोनों गुरुवार को सुबह के समय संस्थान जाने के लिए गोहना आए तो ड्रेन नंबर आठ के पास अज्ञात लोगों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और भाग गए.

रोहित और साहिल को लगी इतनी गोलियां

इस ताबड़तोड़ फायरिंग में साहिल को 3 गोलियां लगी और रोहित को 5 गोलियां लगी. साहिल को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया लेकिन रोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इलाज के दौरान साहिल ने भी दम तोड़ दिया. हमलावर फायरिंग के बाद मौके से भाग गए. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने परिवार वालों को खबर की.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

एएसपी निकिता खट्टर ने जानकारी देते हुए कहा है कि घटनास्थल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हमलावर बाइक पर आए थे. पुलिस छानबीन कर रही है और शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. परिवार वालों की बातों से आपसी रंजिश के पीछे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!