सोनीपत से बिजनौर जाने वालों के लिए खुशखबरी, मिलेगी सीधी रोडवेज बस सेवा

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत से यूपी के बिजनौर तक सीधी बस सेवा शुरू करने को लेकर रोडवेज विभाग की तरफ से कोशिश की जा रही है. फिलहाल इसके लिए ट्रायल की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. दरअसल, लंबे समय से इस रूट पर बस चलाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी. अब इस बस के चलने से स्थानीय लोगों ने खुशी जहर की है.

Haryana Roadways

यात्रियों को होती थी काफी परेशानी

बता दें कि सोनीपत बस डिपो से बिजनौर तक सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. यह बस सोनीपत डिपो से शुरू होकर मेरठ होते हुए बिजनौर तक जाएगी. सोनीपत से मेरठ जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. ऐसे में बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. साथ ही, उन्हें बार-बार बस बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

ट्रायल शुरू

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल सफल रहा तो बिजनौर के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. सोनीपत रोडवेज डिपो में नई बसें आने के बाद विभाग नए रूट तैयार कर रहा है. इसके लिए पहले सोनीपत डिपो से राजस्थान की अलवतिक बस सेवा शुरू करने का ट्रायल शुरू किया गया था, अब उत्तर प्रदेश के बिजनौर रूट शुरू करने का ट्रायल शुरू किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!