सोनीपत- जींद हाईवे और दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा, यहां पढ़ें ताज़ा अपडेट

सोनीपत | भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की 2 महत्वपूर्ण परियोजनाएं सोनीपत- जींद हाईवे और दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी अपडेट है. एक्सप्रेसवे (Express Way) का कार्य काम साल 2024 में पूरा हो जाएगा. इसके बाद, दिल्ली, अमृतसर और वैष्णो देवी का सफर आसान हो जाएगा.

Four Lane Highway

गोहाना के लोगों की होगी राह आसान

गोहाना तक तेज कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने से दिल्ली के उद्योगपतियों का भी इस ओर उद्योग लगाने का रुझान बढ़ेगा. सोनीपत, खरखौदा और गन्नौर की तुलना में गोहाना में जमीन की कीमतें कम हैं. उद्योगों की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे. NHAI की सोनीपत इकाई झज्जर के जसौरखेड़ी से गोहाना के सिवानामल तक लगभग 64 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बना रही है, जिसका काम मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

गोहाना उपमंडल से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे गोहाना उपमंडल से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे झज्जर में कुंडली- पलवल- मानेसर एक्सप्रेसवे से शुरू होगा. इसके बाद, यह रोहतक, सोनीपत, जींद और कैथल होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगी और पंजाब से जम्मू के कटरा तक जाएगी. सोनीपत में एक्सप्रेसवे खरखौदा में प्रवेश करेगा और गोहाना होते हुए जींद तक जाएगा.

एक्सप्रेसवे गोहाना के रुखी गांव के पास से शुरू होकर सिवानमाल गांव तक जाएगा, जिसकी इस क्षेत्र में लंबाई 26.8 किलोमीटर होगी. गोहाना में एक्सप्रेसवे पर 2 स्थानों पर वाहनों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था होगी. यह सुविधा पानीपत- रोहतक हाईवे और जींद- गोहाना ग्रीन फील्ड हाईवे पर गांव रूखी में उपलब्ध होगी.

जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे का अंतिम चरण में काम

दूसरी ओर, जींद- सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट चार महीने में पूरा हो जाएगा. ग्रीनफील्ड हाईवे बनने के बाद जींद से सोनीपत तक का सफर एक घंटे में तय होगा. गोहाना से सोनीपत आधे घंटे में और दिल्ली एक से सवा घंटे में पहुंचा जा सकता है. दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद गोहाना के लोगों को दिल्ली, पंजाब और जम्मू तक पहुंचने के लिए तेज कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. दिल्ली के उद्योगपतियों का रुझान भी गोहाना में उद्योग लगाने के लिए बढ़ेगा.

आधे समय में पहुंच सकेंगे दिल्ली से कटरा

दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस के निर्माण के बाद दिल्ली- कटरा के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी और इस मार्ग से लगभग 7- 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचा जा सकेगा. एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से कटरा पहुंचना आसान हो जाएगा. अब लोग दिल्ली से जीटी रोड के रास्ते पंजाब के अंबाला, जालंधर होते हुए कटरा जाते हैं. वैसे, अभी दिल्ली से कटरा जाने में करीब 14 घंटे लगते हैं.

दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे पर एक नजर

  • दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे 670 किलोमीटर लंबा होगा.
  • एक्सप्रेसवे चार लेन का होगा.
  • जनवरी 2022 में काम शुरू हुआ.
  • सोनीपत जोन के 64 किलोमीटर में काम मार्च 2024 में पूरा हो जाएगा.
  • अमृतसर, वैष्णो देवी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब जैसे प्रमुख पवित्र शहर एक्सप्रेसवे पर आएंगे.
  • भारतमाला परियोजना के तहत, 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है.
  • जीटी रोड की तुलना में एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से कटरा जाने में आधा समय लगेगा.

जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड हाईवे पर एक नजर

  • जींद- सोनीपत तक ग्रीन फील्ड हाईवे 80 किलोमीटर लंबा होगा.
  • जींद से सोनीपत पहुंचने में एक घंटा लगेगा, जबकि अभी दो घंटे लगते हैं.
  • फोर लेन हाईवे तैयार किया जा रहा है, बाद में इसे 6 और 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है.
  • सोनीपत से गोहाना तक पुराने मार्ग को बढ़ाया गया और गांव के बाहर बाईपास बनाए गए.
  • गोहाना से जींद तक बिल्कुल नया हाईवे बनाया जा रहा है.
  • यह हाईवे सोनीपत में जीटी रोड से शुरू होगा.
  • मार्च 2024 तक काम पूरा करने का लक्ष्य.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!