सोनीपत में नितिन गडकरी ने 11 फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, यहाँ पढ़े रुट्स की जानकारी

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने मंगलवार को अनाज मंडी में कहा कि हमने 3डी अटैक किया है. पहले की सरकार में दरबार, सौदागर और दामाद चलते थे. गडकरी ने भारत गौरव रैली में जींद के लिए 2 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि विधायक मिधा जी ने जींद विधानसभा में नरवाना रोड से रोहतक रोड तक बाइपास और मिनी बाइपास की मांग की है, उन्हें यह मंजूर है.

Nitin Gadkari

इससे पहले गडकरी और सीएम ने राय में 890 करोड़ रुपये की लागत से बने 11 फ्लाईओवर और राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर 30 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का उद्घाटन किया. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. इसके बाद, नितिन गडकरी और सीएम सोनीपत अनाजमंडी में भारत गौरव की रैली में पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

11 फ्लाईओवरों का हुआ उद्घाटन

सोनीपत में मंगलवार को जिन 11 फ्लाईओवरों का उद्घाटन हुआ उनमें से 4 फ्लाईओवर दिल्ली की सीमा में और बाकी हरियाणा की सीमा में हैं. 5 फ्लाईओवर सोनीपत जिले की सीमा में आते हैं जबकि शेष 2 फ्लाईओवर पानीपत जिले की सीमा में आते हैं. सोनीपत की सीमा में कुंडली औद्योगिक क्षेत्र टी- जंक्शन, एचएसआईआईडीसी कुंडली (निफ्टम चौक), बड़खालसा- पीतमपुरा जंक्शन और एचएच- 17 (बीस्वांमील चौक) पर फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है.

इसके अलावा, इंडियन इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट गनौर फ्लाईओवर भी उनमें से एक है. पानीपत की सीमा में गांव सिवाह छाजपुर और न्यू बस स्टैंड पानीपत जंक्शन और बीबीएमबी, एनएफएल- औद्योगिक क्षेत्र जंक्शन शामिल हैं.

उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री, मेरी इच्छा

केंद्रीय मंत्री ने सड़कों के निर्माण के लिए हरियाणा में किए गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हरियाणा में करीब 100 प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब यह सोनीपत से मुंबई 12.5 घंटे में पहुंचेगी. हमने हरियाणा में 6 हजार करोड़ के काम पूरे किए हैं. ग्रीन एक्सप्रेसवे बन रहे है. अंबाला से कोट पुतली तक 313 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करें, ऐसी उनकी इच्छा है. इसके लिए उन्होंने सीएम मनोहर लाल से गुहार लगाई है. दिल्ली- अमृतसर- कटरा हरियाणा के लिए अहम है.

इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने रैली में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने थ्री डी को खत्म कर दिया है. पिछली सरकार में दरबारी सरकार चलाते थे. सौदागर सरकार चलाते थे और दामाद भी उनमें से एक थे, अब वे खत्म हो गए हैं. अपने कार्यकाल में 3 हजार रुपये वृद्धा पेंशन करेंगे. जो लोग हजारों रुपए की शेखी बघारते थे, वे पीछे रह गए हैं. सबसे ज्यादा वृद्धावस्था पेंशन हरियाणा में दी जा रही है, हमने मेट्रो का विस्तार किया.

नौ साल से देश कर रहा तरक्की

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल से देश तरक्की कर रहा है. डबल इंजन की सरकार में भी हमने पिछले साढ़े आठ साल में बहुत काम किया है. सफर आसान और सस्ता हो गया है. हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई यात्रा भी कर सकता है. हरियाणा में केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. हमने केंद्र द्वारा दी गई सभी योजनाओं पर काम किया. आम आदमी, गरीब मजदूरों और किसानों के हित में योजनाएं शुरू की गई हैं.

10 साल पहले हरियाणा था भ्रष्टाचारियों का अड्डा

सीएम ने कहा कि 10 साल पहले हरियाणा भ्रष्टाचारियों का था. अब सब कुछ समाप्त हो गया है. अब निडर होकर आप गरीब हैं या अमीर, इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. पहले की सरकारें गुंडागर्दी का साथ देती थीं, उन्हीं के दम पर सरकार चलती थी. आज हरियाणा का युवा पढ़ाई के प्रति समर्पित है.

सीएम मनोहर लाल अब रैली में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. शुरुआत में उन्होंने कहा कि सोनीपत लोकसभा की जनता को अब अपनी ताकत दिखानी चाहिए. दिल्ली तक आवाज़ पहुँचे. उन्होंने नितिन गडकरी का स्वागत किया. कहा कि हम जानते हैं कि आप जाते समय कुछ नया देंगे. हरियाणा एक ऐसा राज्य है जिसकी सभी सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ दिया गया है.

इससे पहले राई में सीएम व गडकरी ने जीटी रोड पर चलने वाले वाहनों को बड़ी स्क्रीन पर देखा. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी हैं. यहां सीएम मनोहर लाल और गडकरी एक साथ बैठे तो दूसरी लाइन में डिप्टी सीएम सांसद रमेश कौशिक के साथ बैठे नजर आए. स्क्रीन पर रिमोट के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी नजर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!