पीएम मोदी ने सोनीपत मारूति प्लांट का किया शिलान्यास, 11 हजार लोगो को मिलेगा रोजगार

सोनीपत | मारुति ने रविवार को हरियाणा के सोनीपत में आईएमटी खरखौदा में अपने तीसरे प्लांट का नींव रखी. यह जापानी कंपनी देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक है. खरखौदा में 18 हजार करोड़ का निवेश कर कुल 800 एकड़ जमीन पर अपना प्लांट लगाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शिलान्यास के कार्यक्रम से जुड़े. मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव भी कार्यक्रम का हिस्सा रहे.

PM Narendra Modi

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मारुति प्लांट में 11 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. उनके साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, सांसद रमैया कौशिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई बड़े नेता और अधिकारी मौजूद हैं. यह दुनिया का पहला ऐसा प्लांट होगा, जिसमें सालाना 10 लाख वाहन बनाए जाएंगे.

प्लांट का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा

मारुति का खरखौदा प्लांट दो सीजन में शुरू होगा. पहले चरण में 2025 में प्लांट में वाहनों का निर्माण किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण का काम 2028 में किया जाएगा. इसमें 21 हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड यहां 18 हजार करोड़ का निवेश करेगी.

पहले चरण में सालाना 2.50 लाख वाहनों का निर्माण किया जाएगा. दूसरे चरण पर 2026 से काम होगा, जिसे 2028 में पूरा किया जा सकता है. इसके बाद सालाना 10 लाख वाहनों का निर्माण किया जाएगा. यह दुनिया का पहला ऐसा प्लांट होगा, जहां एक ही जगह सबसे ज्यादा वाहनों का निर्माण होगा. 800 एकड़ में मारुति के वाहन और 100 एकड़ में सुजुकी की बाइक का प्रोजेक्ट है. कार परियोजना से करीब 18 हजार और बाइक परियोजना से 3 से 4 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. मारुति आईएमटी में 20 मेगावाट का सोलर प्लांट भी लगाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!