हरियाणा में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोनीपत में हुआ एनकाउंटर

सोनीपत | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे सोनीपत में बीती रात एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गोहाना में भी 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन सभी 6 बदमाशों का संबंध मशहूर हलवाई मातूराम की दुकान पर फायरिंग और फिरौती मांगने से जुड़ा हुआ है.

Curfew

गश्त पर निकली थी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत एसटीएफ की टीम बीती रात SI रामनिवास के नेतृत्व में खरखौदा क्षेत्र के बरौणा रोड़ पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक कार को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को धरदबोचा. इस मुठभेड़ में हिसार के बालसमंद निवासी साजिद और फरीदाबाद के फरीदपुर निवासी सौरभ को गोली लगी है जबकि झज्जर के गांव जाखौदा निवासी जतिन को पुलिस ने काबू कर लिया.

बदमाशों से मिले ये हथियार

साजिद के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और 9MM ग्लॉक मिला. पिस्तौल से 8 तो ग्लॉक से 5 जिंदा कारतूस मिले. उस पर 25 हजार का इनाम था. वहीं सौरभ से एक पिस्तौल व 7 कारतूस और जतिन से एक देसी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस मिले. ये सभी होंडा सिटी कार में सवार थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

गोहाना में भी 3 गिरफ्तार

दूसरी तरफ, गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग मामले को लेकर गठित SIT ने 3 और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सिकंदरपुर माजरा निवासी दीपक स्वामी, राम दिनेश उर्फ दिनेश और दीपिन निवासी सांघी रोहतक के तौर पर हुई है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गोहाना में मातूराम की दुकान पर फायरिंग की साजिश झज्जर के गांव छपार के रोहित ने रची थी. तीनों की मुलाकात 20 जनवरी को रोहित से हुई थी.

दबाव में थी पुलिस

बता दें कि गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर 21 जनवरी को सुबह करीब 50 राउंड फायरिंग हुई थी और पर्चा फेंककर 2 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई थी. कई दिन तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली रहें तो विरोध प्रदर्शन करते हुए गोहाना के सभी दुकानदारों ने 30 जनवरी को गोहाना बंद कर दिया था.

गोहाना बंद के बाद पुलिस पर पूरा दबाव था क्योंकि व्यापारियों की ओर से पुलिस को 6 दिन का अल्टिमेटम दिया गया था कि 5 फरवरी तक बदमाश गिरफ्तार नहीं हुए तो 6 फरवरी को पूरा हरियाणा बंद किया जाएगा. तब पुलिस एसीपी ने SIT गठित करने का प्रस्ताव व्यापारियों के सामने रखा था और जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था. ऐसे में इन बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!