Youtube से सीखकर सोनीपत के युवक का गूगल में हुआ चयन,1.25 करोड़ मिलेगी सैलरी

सोनीपत । हौसले बुलंद हो तो क्या नहीं किया जा सकता है, बस जरूरत होती है मेहनत करने की और इसी मेहनत के दम पर कोई भी इंसान किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है, क्योंकि मेहनत ही सफलता की कुंजी है. हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा के गांव रिढाऊ के तरुण गहलावत ने गूगल में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त होकर देश का नाम रौशन किया है. सोमवार को रिढाऊ गांव में अठगामा गहलावत खाप द्वारा आयोजित समारोह में तरुण गहलावत को सम्मानित किया गया.

Google

बता दें कि उन्हें सालाना 1.25 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि 18 साल की उम्र में यह पैकेज करीब 2 करोड़ रुपये का होगा. सोमवार को तरुण का जन्मदिन होने के कारण हवन किया गया.इस दौरान तरुण ने केक काटा और सभी के साथ खुशियां बांटी.

जानकारी के लिए बता दें कि तरुण ने गूगल कंपनी के साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट के पद के लिए आवेदन किया था, जिसमें उनके चयन के बाद छह महीने की ट्रेनिंग शुरू हुई थी, लेकिन ट्रेनिंग के बीच में तरुण ने न सिर्फ साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की परीक्षा पास की थी. बल्कि सभी को पछाड़ते हुए उन्होंने पहला स्थान हासिल किया.

तरुण ने इस परीक्षा में एक लाख में से 98 हजार अंक हासिल किए थे.इसी के चलते अब तरुण को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर स्थित गूगल मुख्यालय में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ के रूप में चुना गया है. दूसरे स्थान पर रहने वाले ब्राजीलियाई प्रतिभागी का स्कोर 37000 है.

युवक की कहानी इन लोगों के लिए उनकी प्रेरणास्त्रोत

आज के समय में जहां अधिकतर लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए रात दिन मेहनत करते हैं और प्राइवेट जॉब्स की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं सोनीपत के युवक से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. आपको बता दें कि किसी भी सरकारी नौकरी में आपको इतनी तनखाह नहीं मिलेगी, भारत में सबसे बड़ी नौकरी आईएएस की होती है.आईएएस की नौकरी में अधिकतम तनख्वाह 2.50 लाख रूपये प्रति माह होती है. साथ ही आपके पास ग्रेजुएशन होना आवश्यक है. आईएस बनने के लिए अधिकतर छात्र कोचिंग की सहायता लेते हैं. मगर सोनीपत के युवक ने यूट्यूब से सीखकर सभी के लिए मिसाल पैदा करते है.

यहां पर अभी 18 साल भी सोनीपत के इस युवक ने पूरे नहीं किए हैं और सवा करोड़ की सैलरी उसे मिला करेगी. 18 साल पूरा होने पर 2 करोड़ सैलरी हो जाएगी.वास्तव में सोनीपत का यह युवक उन लोगों के लिए एक अच्छा प्रेरणा स्रोत बन गया है, जो सरकारी नौकरी में ही अपनी रुचि रखती है.उसके अलावा किसी भी नौकरी में रुचि नहीं रखते हैं और अपनी पूरी जिंदगी इसी तरह गवां देते हैं. इसलिए जरूरत है अपनी मेहनत को सही जगह लगाने की, ताकि एक अच्छा मुकाम हासिल किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!