सोनीपत: सुबह की सैर पर गए थे तीन छात्र, तालाब में डूबने से 2 की मौत

सोनीपत । शहर के महलाना रोड़ स्थित जलघर की तरफ घूमने गए 3 बच्चों की संदिग्ध हालात में जलघर के टैंक में डूबने से मौत हो गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने छोटे बच्चे को तो बचा लिया लेकिन अन्य दो की मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने बिना पुलिस को सुचित किए दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया.

sonipat latest news

शहर के विजय नगर में मुकेश के घर में नैना तैरतापुर निवासी रानी का परिवार किराए पर रहता है. सोमवार सुबह मुकेश का बेटा नितिन व रानी के बेटे नितिन और रितिक घूमने के लिए महलाना रोड़ की तरफ निकले थे. काफी देर तक भी जब बच्चे वापिस नहीं लोटे तो परिजन उन्हें ढूंढने के लिए निकलें. इस दौरान उन्हें किसी ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय के पास जलघर में तीन बच्चे डुब गए हैं. सूचना मिलते ही परिजन वहां पर पहुंचे.

वहां पहुंचने पर आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह जलघर से बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे थे. लोगों ने पानी में रस्सी व डंडा फेंका जिसको पकड़कर रितिक तो बाहर की तरफ आ गया. जिसको लोगों ने तुरंत हस्पताल पहुंचाया. जबकि अन्य दोनों बच्चे गहरे पानी में चलें जाने के कारण नहीं बचाएं जा सकें. बाद में उनको जलघर से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों मर चुके थे. परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!