खरखौदा में स्थापित होगा मारुती सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

सोनीपत | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गाड़ियों की वजह से अलग ही पहचान बना चुकी जापानी कंपनी मारुति सुजुकी हरियाणा के खरखौदा में अपने तीसरे कार प्लांट की नींव रख चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इस प्लांट की नींव रखी गई और इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और मारुति सुजुकी का शीर्ष प्रबंधन यहां मौजूद रहा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खरखौदा के इस तीसरे संयंत्र का शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में हरियाणा की कारोबारी सहूलियत (ईज आफ डूइंग बिजनेस) की प्रशंसा की.

maruti plant gurugram news

दुनिया का सबसे बड़ा कार संयंत्र

हरियाणा के खरखौदा क्षेत्र में 800 एकड़ भूमि पर स्थापित होने जा रहा यह प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा कार उत्पादन संयंत्र होगा. इस प्लांट में सालाना 10 लाख कारें बनाने की क्षमता होगी. इससे पहले मारुति सुजुकी के हरियाणा में दो संयंत्र गुरुग्राम और मानेसर में स्थापित हैं. इस प्लांट के शुरू होने से यहां हजारों लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं पैदा होगी और क्षेत्र के विकास के साथ- साथ हरियाणा प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा.

हरियाणा में बढ़ रहा है औद्योगिक निवेश

मारुति सुजुकी कंपनी का यह हरियाणा में तीसरा प्लांट स्थापित होने जा रहा है. दुनिया भर में अपनी एक बड़ी पहचान बना चुकी कार कंपनी मारुति सुजुकी का एक ही राज्य में तीसरा प्लांट स्थापित करना ये दर्शाता है कि हरियाणा ने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक सौंदर्यपूर्ण और सुरक्षात्मक माहौल पैदा किया है. हरियाणा ने ईज आफ डूइंग बिजनेस में सुधार करके निवेश आकर्षित किए हैं.

4 साल में 40 हजार करोड़ का आया निवेश

इस प्लांट के शुभारंभ अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कारोबारियों को सहुलियत देने के मामले में हमारी सरकार ने जो माहौल पैदा किया है,आज उसी का नतीजा है कि हरियाणा पिछले कुछ सालों में निवेशकों की नंबर वन पसंद बना है बल्कि प्रदेश के प्रति निवेशकों का विश्वास भी मजबूत हुआ है. इसी मजबूत विश्वास के चलते राज्य में 2019 के बाद अब तक 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोविड महामारी के बाबजूद भी अनेक बड़ी कंपनियों ने हरियाणा में अपना उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का हरसंभव प्रयास रहेगा कि साल 2024 तक हिंदुस्तान को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को आगे बढ़ाए. इसके लिए सक्षम नीतियों, गुणवत्तापरक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता, कारोबारी सुगमता, उद्योग–अनुकूल परिवेश और प्रोत्साहन संरचना पर बल दिया जा रहा है.

केन्द्र की कई बड़ी योजनाएं बनी आधार

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले कुछ सालों में हरियाणा को दी गई कई बड़ी सौगातें राज्य में मारुति सुजुकी का तीसरा प्लांट स्थापित होने का आधार बनी है. इनमें वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कारिडोर, रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे, हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर जैसी बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी केन्द्र सरकार का सहयोग हरियाणा को इसी तरह मिलता रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!