India Vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज, प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बड़ा बदलाव

स्पोर्ट्स डेस्क, India Vs WI | भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी. पहले ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया था जिसमें भारत ने 5 विकेट से वेस्टइंडीज को हराया था. आज 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

Suryakumar Yadav

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज

खबरें सामने आ रही है कि दूसरे वनडे मैच से T20 के नंबर वन बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव का भी पता कट सकता है. पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने काफी कम स्कोर बनाया था, जिस वजह से रोहित शर्मा ने ईशान किशन को ओपनिंग करने का मौका दिया था परंतु अगर आज टीम इंडिया पहले बैटिंग करती है, तो रोहित शर्मा और शुभमन एक बार फिर से आपको ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वही, इशान किशन नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव का कट सकता है पत्ता

विराट कोहली हमेशा की तरह नंबर 3 पर ही आएंगे, ऐसे में भारतीय टॉप आर्डर में तो किसी प्रकार के बदलाव की कोई भी संभावना दिखाई नहीं दे रही है. T20 क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके सूर्यकुमार यादव अभी वनडे क्रिकेट में उतना कारनामा नहीं कर पाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तो उनका रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. उन्हें इस दौरान नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था, परंतु वह मौके का लाभ नहीं उठा पाए. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है.

संजू सैमसन को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री

सूर्यकुमार यादव ने 24 वनडे मुकाबलों में 23 की औसत से 452 रन बनाए हैं, वही उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के करीब रहा है. पिछले 18 मुकाबलों में उनका रिकार्ड देखा जाए तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. इसके विपरीत, यदि संजू सैमसन के परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो उन्होंने अभी तक 11 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर का रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!