दीप्ति शर्मा के Run Out को लेकर दो हिस्सों में बंटी दुनिया, भारत आर्मी ने याद दिलाया ‘लगान’ फिल्म का सीन

स्पोर्ट्स डेस्क | लार्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. जिसमें भारतीय महिला ने 16 रनों से जीत दर्ज कर वनडे सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सफाया कर दिया. पहली बार भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसी की जमीन पर 3-0 से हराने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के करियर का यह आखिरी मैच था और भारतीय महिला टीम ने उन्हें जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से विदाई देने में सफलता हासिल की. हालांकि यह मैच इंग्लैंड की एक खिलाड़ी के रन आउट को लेकर ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है.

Indian Female Cricket Team

इस वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने दीप्ति शर्मा (68) और स्मृति मंधाना (50) के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड के 9 विकेट फटाफट हासिल कर जीत की दहलीज पर कदम रख दिए थे लेकिन चार्ली डीन और फ्रेया डेविस ने दसवीं विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की उम्मीद जगा दी थी. यही पर वो लम्हा आया जिसकी वजह से क्रिकेट की दुनिया दो हिस्सों में बंट गई.

फ्रेया डेविस बल्लेबाजी कर रही थी और गेंद दीप्ति के हाथ में थी. दीप्ति जब गेंदबाजी करने के लिए आगे बढ़ीं तो उनके गेंद फेंकने से पहले ही चार्ली डीन गेंदबाजी छोर पर काफी आगे निकल गईं और भारतीय गेंदबाज ने उन्हें रन आउट करके भारत को जीत दिला दी. इस तरह के रन आउट को मांकडिंग के नाम से जाना जाता है. हालांकि आईसीसी द्वारा हाल ही में क्रिकेट नियमों में बदलाव किया गया था जिसमें इस तरह से आउट करने पर बल्लेबाज को आउट करार दिया जाएगा लेकिन कुछ लोग इसे खेल भावना के विपरित बता रहे हैं.

दीप्ति शर्मा द्वारा मांकडिंग करने के बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस का सिलसिला शुरू हो गया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने दीप्ति शर्मा की आलोचना की तो भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट फैन्स के बीच ट्विटर पर जंग शुरू हो गई. भारतीय क्रिकेट फैन्स ने ‘लगान’ फिल्म का मांकडिंग का सीन शेयर कर इंग्लैंड से पुछा कि शुरू किसने किया था.सोशल मीडिया पर फैंस लगान फिल्म के बहाने आलोचना करने वालों पर तंज कस रहे हैं.

दीप्ति शर्मा के पक्ष में उतरे कई यूजर्स ने इंग्लैंड की टीम को 2019 का वनडे वर्ल्ड कप दिलाया तब फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर भी टाई हो गया था. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को बाउंडरी काउंट के आधार पर वर्ल्ड कप विजेता घोषित कर दिया गया था. इस फैसले को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ था और हर किसी ने आईसीसी के इस फैसले पर एतराज जताया था.

बता दें कि इसी तरह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे इंग्लिश बैट्समैन जॉस बटलर को आउट कर दिया था जिसके बाद भी जमकर हंगामा हुआ था. किसी ने इसे खेल भावना के विपरित बताया था तो किसी ने इसे सही बताया.

बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में मांकडिंग की पहली घटना 1947-48 में भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हुई. तब भारत के स्टार ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने दूसरे टेस्ट में बिल ब्राउन को इसी तरीके से आउट किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इसे मांडकिंग का नाम दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!