हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 29 सितंबर से शुरू होगी अर्धवार्षिक परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

झज्जर | हरियाणा के राजकीय स्कूलों में 29 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है. एफएलएन कार्यक्रम के जिला संयोजक सुदर्शन पूनिया ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक की Datesheet पहले ही जारी की जा चुकी है. छठी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाओं का आयोजन 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगा जबकि नौवीं और दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलेगी. इसके साथ ही 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 सितंबर से 13 अक्टूबर तक होगी.

School

जिला संयोजक सुदर्शन पूनिया ने बताया कि इस बार अर्धवार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से होगी. जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 23 होगी. परीक्षा का समय 90 मिनट निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि पहली से पांचवीं कक्षा तक की परीक्षाएं नहीं होगी लेकिन स्कूल शिक्षा निदेशालय मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के अंतर्गत पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल से राज्य स्तर तक की गिनती और पहाड़े प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी.

जिला संयोजक ने बताया कि पिछले कुछ सालों में स्कूलों में पहाड़ों पर फोकस नहीं करने की वजह से छात्रों की गणित और वैदिक गणित जैसे कौशल पर पकड़ ढीली पड़ गई है. ऐसे में प्रदेश के स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए गिनती और पहाड़े प्रतियोगिता आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है.

सुदर्शन पूनिया ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन कक्षावार स्कूल से राज्य स्तर पर करवाया जाएगा. इसकी तैयारी के लिए 15 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर पर अक्टूबर, क्लस्टर स्तर पर 2 से 14 नवम्बर तक, खंड स्तर पर 22 से 30 नवम्बर तक , जिला स्तर पर 1 से 15 दिसंबर और जिला स्तर पर 16 से 31 दिसंबर तक इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!