Haryana Weather Update: हरियाणा में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | देश के कई राज्यों के साथ ही हरियाणा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. सोमवार एक मई तक हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही, मौसम विभाग की ओर से 1 मई से 3 मई तक हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.

barish 3

अब ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक मई से तीन मई तक हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इसके प्रभाव से हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

वहीं, आज अंबाला में तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. हिसार का तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. करनाल में तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को हरियाणा के विभिन्न जिलों में आंधी चलने की संभावना है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में हवा की रफ्तार 40- 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में आज सोनीपत, रोहतक, झज्जर और चरखी दादरी में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मई की शुरुआत में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!