Haryana Weather: हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, अब आगे इस तरह रहेगा मौसम

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदलता हुआ नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को हरियाणा के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ भारी बारिश हुई. इस बारिश ने गर्मी से कोई खास राहत तो नहीं दी लेकिन उमस बढ़ा दी. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को भी रहेगा लेकिन गुरुवार को यह पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी.

Barish Weather Monsoon

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि फिलहाल कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं. मंगलवार को भी इन क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोम का असर दिखाई दिया. राज्य के उत्तरी हिस्सों में सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश और दोपहर में राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ कहीं- कहीं बारिश और बूंदाबांदी हुई. इस दौरान अधिकतम तापमान 35.0 से 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 से 24.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम का ऐसा असर दो दिन तक देखने को मिलेगा. 8 जून को यह विक्षोभ आगे बढ़ेगा, जिससे एक बार फिर रेगिस्तानी शुष्क और गर्म हवाएं चलेंगी. इस कारण 9 से 15 जून के दौरान थोड़े समय के लिए भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. इस दौरान पारा 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है. इस बार जुलाई में हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश की संभावना है. मानसून के करीब एक सप्ताह की देरी से बुधवार को केरल तट पर पहुंचने की उम्मीद है. गर्मी अधिक पड़ने की वजह से लोग अब मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!