हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, धूप निकलने की संभावना कम; गेहूं की फसल को नुकसान

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले 4 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को भी हरियाणा के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी महज 10 से 15 मीटर के आसपास रही, जिसके चलते सड़कों पर वाहन भी रेंगते नजर आए. वहीं, आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

Sardi Cold Weather 3

इस वजह से बदला मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर फिर से दिखने लगा है, जिसके चलते ठंड फिर से दस्तक दे रही है. वहीं, कोहरा भी फिर से दिखने लगा है. कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम फिर ठंडा हो गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड का असर फिर दिखेगा. बुधवार को अधिकतक जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. आसमान में बादल छाए रहने के कारण धूप निकलने की संभावना कम है.

फसलों पर पड़ा प्रभाव

कृषि वैज्ञानिक डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है, जिससे ठंड फिर से दस्तक दे रही है और आने वाले दिनों में पारा फिर गिरेगा. इस कारण ठंड का असर बढ़ेगा. कम तापमान गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद होगा. वहीं, जिले भर में हुई हल्की बारिश से गेहूं की फसल को फायदा हुआ है. तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल को नुकसान भी हुआ है, जिससे कई जगहों पर गेहूं की फसल गिर गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!