हरियाणा में फिर बढ़ी इंटरनेट पर पाबंदी, अब इस दिन तक रहेगी रोक

चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच को लेकर शंभू बार्डर और खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं. हजारों किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था लेकिन इन किसानों को हरियाणा सीमा पर ही रोक दिया गया था, जहां उनकी लगातार सुरक्षाकर्मियों से झड़प के मामले सामने आ रहे हैं. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गारंटी कानून सहित कई अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

INTERNET ON MOBILE

इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी

हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी 23 फरवरी तक बढ़ा दी है. अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट और बल्क मैसेजिंग पर रोक का सिलसिला लगातार जारी है. प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग कर भड़काऊ सूचना का प्रसार किया जा सकता है. इससे सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की स्पष्ट संभावना है.

शंभू और खनौरी बार्डर पर डटे हैं किसान

किसान हरियाणा की सीमा से लगते शंभू और खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर- राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी और कृषि कर्ज माफी समेत अपनी मांगों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!