Haryana Weather Update: दिन में धूप, रात को कंपा देने वाली ठंड, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

हिसार । हिसार जिलें में सर्दी ने अपना अहसास दिखाना शुरू कर दिया है. फिलहाल हिसार की रात को पूरे प्रदेश में सबसे ठंडी रात दर्ज किया जा रहा है. वीरवार को हिसार में रात का तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा है. हिसार के बाद नारनौल में रात्रि तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. बाकी अधिकांश जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य के आस-पास ही दर्ज किया जा रहा है.

COLD SARDI

प्रदेश में दिसंबर के पहले हफ्ते में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ और साथ ही अरब सागर की तरफ से आई नमी भरी हवाओं ने एक ऐसी मौसम प्रणाली बनाई जिसके चलते रविवार को प्रदेश में कई जगहों पर बारिश देखने को मिली. बारिश के चलते प्रदुषण स्तर में गिरावट देखने को मिली तो लोगों ने भी राहत की सांस ली.

आगे इस प्रकार का रहेगा मौसम

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि प्रदेश में मौसम आमतौर पर 10 दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज होगी और अल सुबह हल्की धुंध भी देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!