Haryana Weather Update: हरियाणा में लगातार बदल रहा है मौसम का मिजाज, किसान रखें इन बातों का ध्यान

सिरसा, Haryana Weather Update | हरियाणा में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. धूप और बारिश के बीच लुकाछिपी का खेल बना हुआ है. शनिवार सुबह से ही मौसम के मिजाज में बदलाव देखा गया. सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र में सुबह बारिश हुई और आसपास के कई गांवों बकरियावाली, ढूकड़ा , गुड़िया खेड़ा, जमाल में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश होने से कपास की फसल में पानी खड़ा हो गया है जिससे कपास की फसल को नुक्सान पहुंचा है.

BARISH 2

बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जारी किया है कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अगले 2-4 दिनों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान व इसके साथ लगते पंजाब के पास बनें होने से प्रदेश में मानसून की सक्रियता 11 सितंबर तक बनी रहेगी. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेंगी और इसके साथ-2 हवा में नमी की अधिकता बनें रहने की संभावना है.

फसलों को कही फायदा, कही नुकसान

कपास की फसल में जलभराव होने से कपास की फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं धान की फसल के लिए बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी.

मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को फसलों व सब्जियों की सिंचाई व कीटनाशकों का छिड़काव रोकने की सलाह दी है. हालांकि बारिश से ग्वार की फसल में नमी के चलते नुकसान पहुंचने का अंदेशा है क्योंकि ग्वार की फसल में पहले से ही कई रोग लगें हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!