UP vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, यहाँ पढ़े मैच की हाइलाइट्स

स्पोर्ट्स डेस्क, UP vs RCB | महिला प्रीमियर लीग में 13वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया. ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया.  इसी के साथ आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. वहीं, यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई.

MI WPL

यूपी वॉरियर्स की खराब शुरुआत

यूपी वॉरियर्स की मैच में शुरुआत काफी खराब रही. लेकिन 10 ओवर के बाद ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा ने यूपी वॉरियर्स की पारी को संभाल लिया. इसके साथ ही आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट कर दिया. बता दें अपना टीम यानि यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. दीप्ति शर्मा और किरण नवगिरे ने 22-22 रन बनाए. सोफी एक्लेस्टोन ने टीम के लिए 12 रनों का योगदान दिया.

आरसीबी को मिला 136 रनों का लक्ष्य 

वहीं, 136 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम दोनों ओपनर्स सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना  पवेलियन लौट गईं.  बता दें, सोफी डिवाइन ने 6 गेंद पर 14 रम बनाएं. वहीं, स्मृति मंधाना खाता नहीं खोल सकी. इसके साथ ही कनिका आहूज ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया है। उन्होंने 26 गेंद पर 44 रन बनाए हैं.

प्लेइंग इंलेवन

यूपी वॉरियर्स – एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कसात, मेगन शुट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, कनिका आहूजा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!