हरियाणा के इस पार्क में 110 साल बाद दिखा बंगाल टाईगर, वन मंत्री ने शेयर की फोटो

यमुनानगर | हरियाणा के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है. यहां यमुनानगर स्थित कलेसर नेशनल पार्क में 110 साल बाद बंगाल टाईगर देखा गया है. 18 अप्रैल की रात करीब 11:45 बजे और 19 अप्रैल की देर रात 02:46 बजे पर टाइगर की तस्वीरें जंगल में लगे फ्लैश एंड क्लिक कैमरे में कैद हुई है.

Tiger Bagh

110 साल बाद दिया दिखाई

बताया जा रहा है कि 1913 के बाद अब 2023 में इस पार्क में टाईगर दिखाई दिया है. कलेसर नेशनल पार्क में विलुप्त बंगाल टाईगर दिखने पर जहां एक तरफ खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर आसपास के क्षेत्र के लोग भयभीत हो गए हैं.

वन मंत्री ने की पुष्टि

बता दें कि कलेसर नेशनल पार्क में विलुप्त बंगाल टाईगर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ और उन्होंने इसे कोरी अफवाह बताया लेकिन हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बंगाल टाईगर की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, तब जाकर लोगों को विश्वास हुआ. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हिमाचल और उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे यमुनानगर जिले के कलेसर नेशनल पार्क में बंगाल टाईगर देखा गया है.

वन मंत्री ने बताया है कि 18 और 19 अप्रैल की रात कलेसर नेशनल पार्क में बंगाल टाईगर चहलकदमी करते हुए देखा गया है और जंगल में कई जगहों पर इसके पैरों के निशान भी मिले हैं. उन्होंने प्राकृतिक रूप से जंगली जानवरों के संरक्षण का उदाहरण बताते हुए कहा कि 100 साल बाद हरियाणा के इस नेशनल पार्क में बंगाल टाईगर देखा गया है जो बड़े गर्व की बात है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!