यमुनानगर | अक्सर अपने प्राइवेट स्कूलों में जाने वाले विद्यार्थियों को गले में ID Card पहने हुए देखा होगा. अब से हरियाणा के राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को भी यह सुविधा मिलने वाली है. अब यह विद्यार्थी ड्रेस के साथ गले में पहचान पत्र पहने नजर आएंगे. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. पहले चरण के तौर पर पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया जाएगा.
शिक्षा विभाग ने लॉन्च की ऐप
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा एक ऐप लॉन्च की गई है, जिसमें शिक्षक विद्यार्थियों के डाटा को अपलोड करेंगे. जब यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी उसके बाद स्कूलों में आईडी कार्ड भेज दिए जाएंगे. यमुनानगर में सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवी तक के 594 स्कूल है. अब यह विद्यार्थी भी गले में आईडी कार्ड डालकर स्कूल जाएंगे. गौरतलब है कि अब से पहले भी कुछ स्कूलों की तरफ से विद्यार्थियों को अपने स्तर पर आईडी कार्ड दिए गए थे, लेकिन अब प्राथमिक स्कूलों के पहली से पांचवी तक के सभी विद्यार्थियों को भी आईडी कार्ड दिए जाएंगे.
एक सप्ताह के बाद पहुंचा दिए जाएंगे ID Card
जिस प्रकार निजी स्कूलों में विद्यार्थी बिना आईडी कार्ड के स्कूलों में एंट्री नहीं कर पाते हैं, उसी तर्ज पर अब राजकीय स्कूलों के विद्यार्थी भी बिना आईडी कार्ड के स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. छुट्टी होने तक विद्यार्थियों को यह कार्ड अपने गले में डालकर रखना होगा. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को ऐप पर डाटा भरने और इस प्रक्रिया को समय पर पूरी संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं. इस काम के हो जाने के एक सप्ताह के बाद विद्यार्थियों के आईडी कार्ड स्कूल में पहुंचा दिए जाएंगे. शिक्षकों को आईडी कार्ड क्लास वाइज दिए जाएंगे.
इस महीने के अंत तक दिए जाएंगे आईडी कार्ड
इस विषय में जानकारी देते हुए निपुण हरियाणा मिशन के जिला समन्वयक संजीव कुमार बताते हैं कि अब प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थी भी गले में आईडी कार्ड पहन कर स्कूल आएंगे. यह सरकार की एक सराहनीय पहल है. अनुमान है कि इस महीने के अंतिम सप्ताह तक सभी बच्चों को आईडी कार्ड दे दिए जाएंगे. ऐप के माध्यम से शिक्षकों को बच्चों के डाटा को अपलोड करने संबंधित निर्देश दिए गए हैं.
ID Card बनवाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की रहेगी. इसके लिए ऐप लॉन्च कर दी गई है, जिसमें बच्चों के नाम, जन्मतिथि, फोटो, कक्षा, फोन नंबर के साथ बाकी जरूरी जानकारी अपलोड करनी होगी. ऐप पर जानकारी भरने में किसी प्रकार की समस्या आने पर जिला समन्वयक से हेल्प ली जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!