धारा 144 आम जनता के लिए लगाई जाती है ना कि मुख्यमंत्री के लिए: कंवर पाल गुर्जर

यमुनानगर । हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री एवं सरकार की आलोचना करने वाले विपक्षी दलों पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने धारा 144 को लेकर दिए एक बयान में कहा कि धार 144 आम जनता पर लागू होती है न कि प्रदेश के मुखिया पर क्योंकि ये तो जाहिर है कि मुख्यमंत्री जिस जगह का दौरा करेंगे वहां उनकी सिक्योरिटी में पुलिस कर्मचारी व अधिकारी तैनात होंगे, ऐसे में वहां धारा 144 का पालन नहीं किया जा सकता है.

kanwar pal gujjar

उन्होंने खुद अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मेरी खुद की सुरक्षा व मेरे कार्यकर्ता मेरे साथ रहेंगे तो धारा 144 कैसी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी काबिलियत के दम पर कोरोना महामारी से निपटने हेतु हालात को काबू करने में लगे हुए हैं. जबकि विपक्षी दल मुख्यमंत्री के हिसार दौरें को लेकर बेमतलब की बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सभी जगह हस्पतालों का दौरा इसलिए कर रहे हैं ताकि बुनियादी मेडिकल सुविधाओं को आम लोगों के लिए जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.

वहीं ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों में 20-20 बेड इस बीमारी से ग्रस्त रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह एक संक्रमित रोग नहीं है. इसलिए लोगों को इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!