दूध व्यवसाय से जोड़े जाएंगे दो लाख परिवार, 5000 नए वीटा बूथ खोलने का सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 2 लाख परिवारों को दूध व्यवसाय से जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि हर हित स्टोर की तर्ज पर 5000 नए विटा बूथ खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इससे युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. वही पशुधन,  बीमा योजना के लिए बीमा कंपनियों पर निर्भर नहीं रहेंगे . इसके लिए सरकार अपने स्तर पर ट्रस्ट बनाएगी, जिसके तहत पशुओं का बीमा होगा. मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ मे अपने आवास मे सहकारिता एवं पशुपालन व डेयरी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों से बात करते हुए यह बातें रखी.

Webp.net compress image 7

5000 नए विटा बूथ खोलने का प्रस्ताव तैयार

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर साल 5 लाख बच्चे पैदा होते हैं.उनमें से 50% अपने पैतृक व्यवसाय से जुड़े हुए होते हैं और अन्य पढ़ाई पूरी करने के बाद नए बिजनेस को तलाशते हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता का सरकारी करण नहीं होना चाहिए. इसके जरिए एक व्यक्ति अपने साधन के हिसाब से उतनी कमाई नहीं कर सकता जितनी सहकारिता से जुड़कर की जा सकती है. उन्होंने बताया कि आज प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता 1142 ग्राम हो गई है जो वर्ष 2014 में 740 ग्राम थी. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि सहकारिता मुख्यमंत्री के हृदय में है.

किसानों को बाजार को पहचानना होगा, कि ग्राहक को क्या चाहिए, उनको इस विजन पर काम करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत 18 से 60 वर्ष के हर सदस्य का डाटा रखा जाएगा. उसने यह देखा जाएगा कि वह क्या काम करता है. 67 लाख परिवारों की पहचान हो चुकी है. वही ढाई करोड़ लोगों ने इसके लिए पंजीकरण करवाया है. वही 10 लाख ऐसे लोगों ने भी पंजीकरण करवाया है जिन्हें रोजगार चाहिए. ऐसे लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!