जूट की खेती से होगा मोटा मुनाफा, केंद्र सरकार ने बढ़ाया 6 फीसदी रेट; ऐसे करे खेती

नई दिल्ली | केंद्र सरकार जूट की खेती को बढ़ावा दे रही है. सरकार ने हाल ही में जूट की कीमतों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद आप इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर किसान इसकी खेती से कमाई करना चाहते हैं तो वे मार्च से अप्रैल के बीच गेहूं और सरसों की कटाई के बाद ही जूट की बुआई कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं खेती के फायदे…

Jute Ki Kheti Farmer Kisan

पहले समझें क्या होता है जूट

जूट फाइबर एक प्रकार का प्लांट फाइबर है जो व्यापक रूप से मजबूत और मोटे धागे में घूमने की क्षमता के लिए जाना जाता है. इसके रेशे प्राकृतिक रूप से मुलायम, लंबे और चमकदार होते हैं. व्यावसायिक रूप से जूट को सबसे सस्ती और आर्थिक संयंत्र फाइबर (कपास फाइबर के साथ) में से एक माना जाता है.

देश में यहां होती है जूट की खेती

भारत की मिट्टी अलग- अलग जगहों पर कई तरह से पाई जाती है. इसीलिए कुछ जगहों पर कोई एक फसल अच्छी होती है. जिससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. जूट एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती पूर्वी भारत (पूर्वी भारत) की ओर अधिक की जाती है.

राज्य की बात करें तो पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओडिशा, बिहार, असम, यूपी और मेघालय में जूट की खेती की जाती है. लगभग 100 जिले ऐसे हैं जिनमें जूट की खेती की जाती है. भारत दुनिया में उत्पादित जूट के 50 प्रतिशत की पूर्ति करता है. जूट की खेती भारत के अलावा बांग्लादेश, चीन और थाईलैंड में भी की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!