अंबाला में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 10 नवंबर तक होगा फिजिकल और मेडिकल

अंबाला | जो युवा भारतीय सेना में जाने के इच्छुक है उनके लिए एक खुशखबरी है. अगर आप अभी भारतीय सेवा में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है. बता दें कि हरियाणा में अग्नि वीर भर्ती का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. दरअसल, हरियाणा के अंबाला कैंट के खडगा खेल स्टेडियम में अग्नि वीर की भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण कल यानि 1 नवंबर से शुरू हो चुका है.

Agneepath scheme

1 से 6 नवंबर तक होगा फिजिकल और मेडिकल

यहां 1 से 6 नवंबर तक अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और चंडीगढ़ के पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल होगा. भर्ती निदेशक कर्नल बीएस बिष्ट ने जानकारी दी कि 7 से 10 नवंबर तक हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली तथा चंडीगढ़ की महिला (मिलिट्री पुलिस) अग्निवीर अभ्यर्थियों जो प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट की गए हैं, वे हिस्सा लेंगे.

बिष्ट ने कहा कि गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज (जीएमएन) अंबाला कैंट के ग्राउंड में सभी के वाहनो की पार्किंग होगी और रैली ग्राउंड के अंदर मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम नहीं ले जाने दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!