अंबाला में गोबर गिराने को लेकर तलवार से किया हमला, चार अंगुलियां कटी

अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले में खाली जगह पर गोबर डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बुजूर्ग पर तलवार से हमला करते हुए एक पक्ष ने दोनों हाथों की अंगुलियां काट दी. इतना ही नहीं, दोबारा गोबर गिराने पर जान से मारने की धमकी दी. सेक्टर- 9 थाना पुलिस ने पति-पत्नी और उसके बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.

cRIME

ऐसे हुआ विवाद

कंवाला गांव निवासी हरविंदर सिंह खेती का काम करने के साथ- साथ घर में डेयरी का काम भी करता है. सोमवार को उन्होंने अपने पशु बाड़े से गोबर उठाया और बगल की खाली जगह में गिरा दिया. इसी बीच गुरचरण सिंह और उसकी पत्नी सुरेंद्र कौर वहां आ गए और गाय के गोबर को लेकर गाली- गलौज करने लगे लेकिन उसने प्यार से समझाया कि जिस जगह पर वह गोबर डाल रहा है वह उसकी जमीन है.

बचाव में चार अंगुलियां कटी

पीड़ित ने बताया कि यह सुनते ही गुरचरण सिंह अपने बेटे जोध सिंह के साथ फिर गंडासी और उसका बेटा तलवार लेकर लेकर आ गय. गुरचरण की पत्नी सुरेंद्र कौर ने उसे पकड़ लिया और जोध सिंह ने सीधे तलवार से वार कर दिया. जोध सिंह तलवार को गले में घोंपना चाहता था. जब उसने अपना बचाव करने के लिए हाथ उठाया तो उसके बाएं हाथ की दो उंगलियां कट गईं. जब जोध सिंह ने फिर से गर्दन पर वार किया तो अपना दूसरा हाथ आगे बढ़ाया तो इस हाथ की भी दो अंगुलियां कट गईं.

बेहोश होने पर भागे हमलावर

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी गुरचरण सिंह दोनों हाथों की उंगलियां काटने के बाद भी उसके पेट पर लात मारता रहा. जब वह बेहोश होकर जमीन पर गिरा तो हमलावर भाग गए. जाते समय हमलावरों ने फिर से गोबर गिराने पर जान से मारने की धमकी दी. यहां से परिजन सिविल अस्पताल लेकर अंबाला सिटी पहुंचे. यहां हालत गंभीर देख पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज हुआ.

सेक्टर-9 थाने में मामला दर्ज

सेक्टर-9 थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपी गुरचरण सिंह, सुरेंद्र कौर व जोध सिंह के खिलाफ धारा 307/324/452/506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!