अब ड्राइविंग टेस्ट में नहीं होगा फर्जीवाड़ा, नियमों में बदलाव के साथ की गई और अधिक सख्ताई

अंबाला | जिला प्रशासन ने फर्जी तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के खिलाफ नकेल कसने की तैयारियां शुरू कर दी है. गाड़ी चलानी आती नहीं थी और ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया, लेकिन अब इसमें स्पष्टता लाने का कारगर उपाय प्रशासन ने खोज निकाला है. इस उपाय से अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और इसके लिए जिला प्रशासन को किसी तरह का खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा.

driving liceense

जिला प्रशासन ने अब ड्राइविंग टेस्ट के दौरान चालकों की वीडियोग्राफी करना शुरू कर दिया है. प्रशासन की इस सख्ती के चलते अब कोई दूसरा फर्जी तरीके से किसी अन्य का ड्राइविंग टेस्ट नहीं दे सकेगा. इसके साथ ही टेस्ट देने वालों का भी वीडियो बतौर रिकॉर्ड प्रशासन के पास पहुंच जायेगा कि चालक ड्राइविंग लाइसेंस लेने के काबिल है भी या नहीं.

बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय आवेदन करने वाले अधिकतर उम्मीदवारों को गाड़ी चलानी नही आती है. ऐसे में वहां मौजूद एजेंट फर्जी लोगों से ड्राइविंग टेस्ट पास करवा देते है. पहले ड्राइविंग टेस्ट पुलिस लाइन ग्राउंड में लिया जाता था जहां एजेंट अपनी सैटिंग कर फर्जी तरीके से लोगों के ड्राइविंग टेस्ट पास करवाते थे.

एजेंट फर्जी व्यक्ति को ड्राइविंग टेस्ट के लिए खड़ा कर देते हैं. जबकि असली पात्र ड्राइविंग के योग्य ही नहीं होता था. एजेंटों का कारोबार इसी तरीके से फल-फूल रहा है. इसी तरह के लोगों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने यह प्लानिंग बनाई है ताकि लोगों को एजेंट के चंगुल से मुक्त करवाया जा सकें.

जिला प्रशासन ने ड्राइविंग टेस्ट के लिए दो दिन निर्धारित किए हैं. ये दिन मंगलवार और वीरवार होंगे. अंबाला उपायुक्त की अध्यक्षता में डीआइओ विनय गुलाटी और क्लर्क तरुण ने थ्यौरी तैयार कर ली है.

इस प्लानिंग के तहत अब ड्राइविंग टेस्ट के लिए सेक्टर-9 स्थित कम्यूनिटी सेंटर को सेंटर बनाया गया है. जिसमें ड्राइविंग टेस्ट के दौरान जिगजैग वाले कोण रखे जाते हैं और इनमें से चालक को गाड़ी निकालनी पड़ती है. इस टेस्ट की वीडियोग्राफी की जाती है. इस दौरान गाड़ी का चालक साइड का शीशा भी नीचे करवाया जाता है ताकि चालक का वीडियो में चेहरा साफ नजर आ सकें. इस वीडियो फुटेज को बतौर रिकॉर्ड रखा जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!