अंबाला- कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण काम पूरा, अब इन 2 राज्यों में पहुंचना हुआ आसान

अंबाला | देशभर में रैपिड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए कई हिस्सों में हाई- स्पीड रोड नेटवर्क का जाल बिछाया जा रहा है. भारत के कई इलाकों में एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है. अन्य प्रमुख शहरों से एक्सप्रेस वे तक पहुंच की सुविधा के लिए एक्सेस कंट्रोल रोड का भी निर्माण किया जा रहा है. अंबाला- कोटपुतली एक्सेस कंट्रोल भी इनमें से एक है. 313 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

express way

तीन राज्य जुडेंगे एक साथ

313 किलोमीटर लंबा अंबाला- कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर तीन राज्यों को एक साथ जोड़ेगा. ग्रीनफील्ड कॉरिडोर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बहुत आसान बना देगा. मालवाहक वाहनों के साथ कार और बसें भी पहले से कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगी.

ग्रीनफील्ड कॉरिडोर है 6 लेन का

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अंबाला- कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के बारे में बड़ी जानकारी दी है. एनएचएआई ने बताया कि ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके बनने से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी पहले से काफी आसान हो जाएगी. एनएचएआई के मुताबिक, एक्सेस कंट्रोल रोड की कुल लंबाई 313 किलोमीटर है. यह ग्रीनफील्ड कॉरिडोर 6 लेन का है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस कॉरिडोर पर वाहन चल सकेंगे. तेज गति के कारण वाहन अपेक्षाकृत कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इससे पैसे और समय दोनों की बचत होगी.

50 किमी कम हो जाएगी दूरी

313 किमी लंबे 6 लेन एक्सेस कंट्रोल अंबाला-कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी 50 किमी कम हो जाएगी. यह परियोजना पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सड़क बुनियादी ढांचे का चेहरा बदल देगी. नया ग्रीनफील्ड कॉरिडोर चंडीगढ़ और हरियाणा के दक्षिणी जिलों के साथ- साथ राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के बीच निर्बाध संपर्क बनाएगा. गलियारा डिजिटल निगरानी और घटना की रिपोर्टिंग और निगरानी के लिए उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली (एटीएमएस) से लैस है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!