अंबाला एअरपोर्ट से 42 विमान के साथ शुरू होगी उडान, हवाई अड्डे का नाम अम्बा रखने का प्रस्ताव

अंबाला | जल्द ही अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के साथ 16 करोड़ रुपये की लागत से एक टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा. दरअसल, आरसीएस उड़ान कार्यक्रम के तहत अंबाला में सिविल एन्क्लेव स्थापित किया जाना है और अब हवाई अड्डे के लिए जमीन अधिग्रहण की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

FLIGHT AIR INDIA
प्रतीकात्मक तस्वीर

42 विमान से शुरू होगी यात्रा

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने अंबाला में सिविल एन्क्लेव स्थापित करने के लिए 133 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करने की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. एयरपोर्ट के लिए 20 एकड़ जमीन के लिए यह राशि राज्य सरकार द्वारा रक्षा संपदा अधिकारी, अंबाला को दी जाएगी. एलायंस एयर के साथ हुए अनुबंध के मुताबिक, अंबाला से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी. शुरुआत में यात्रा एटीआर 42 विमान से शुरू होगी.

हवाई अड्डे का नाम अम्बा रखने का प्रस्ताव

अम्बाला में बनने वाले हवाई अड्डे का नाम “अम्बा हवाई अड्डा अम्बाला छावनी” रखने का प्रस्ताव है. गृह मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अंबाला एयरपोर्ट का नाम बदलकर “अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी” करने का सुझाव दिया गया है. अम्बाला जिले का नाम अम्बा देवी के नाम पर रखा गया था और अम्बाला में अम्बा देवी का एक मंदिर भी है. इस प्राचीन मंदिर का विशेष महत्व है.

एयरफोर्स स्टेशन के रनवे का होगा इस्तेमाल

अंबाला में एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण एयरफोर्स स्टेशन के ठीक बगल में मिलिट्री डेयरी फार्म की जमीन पर किया जाएगा. टर्मिनल पर चेक इन करने के बाद यात्रियों को बस से एयरफोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक ले जाया जाएगा. विमानों के टेक- ऑफ और लैंडिंग के लिए एयरफोर्स स्टेशन के रनवे का ही इस्तेमाल किया जाएगा. अंबाला में इस प्रोजेक्ट से जीटी बेल्ट के लोगों को सीधा फायदा होगा. फिलहाल, हवाई यात्रा के लिए यहां के लोगों को या तो चंडीगढ़ आना पड़ता है या फिर दिल्ली जाना पड़ता है. अंबाला में घरेलू हवाई अड्डा खुलने के बाद लोगों को यहां से सेवाएं मिल सकेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!