Haryana Weather: हरियाणा में फिर पश्चिमी विश्वोभ होगा एक्टिव, इस दिन बरसात की बनी संभावना

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में इस वक्त उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी की ओर बने रहने के कारण राज्य में मानसून की गतिविधियों में कमी आई है, जिसके कारण लगातार 25 दिनों से मानसून में ब्रेक है और बारिश नहीं हो रही है. पिछले कई दिनों से हरियाणा में मानसून ठंडा है जिसके कारण मौसम शुष्क है.

BARISH

बारिश नहीं होने के कारण लोग भीषण गर्मी झेलने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज हरियाणा के कई इलाकों में मौसम फिर करवट लेने वाला है. जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

कई जिलों में हो सकती है बारिश

अब 4 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक ताजा चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है, जिससे मानसून गतिविधियां एक बार फिर शुरू हो सकती हैं. मानसून ट्रफ मध्य- क्षोभमंडल स्तर तक बढ़ गया है क्योंकि यह हिमालय की तलहटी के करीब है और एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर- पूर्व और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.

पश्चिमी विश्वोभ पर ये है अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में मानसून अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. बारिश की गतिविधियों पर रोक के कारण हरियाणा में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहा लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. अगले 10 दिनों में हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

अभी कहां कितना तापमान

हिसार में पारा 30 डिग्री सेल्सियस, करनाल में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, चंडीगढ़ में तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में वर्तमान तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!