अंबाला में बाढ़ जैसे हालात पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

अंबाला | हरियाणा में बरसात का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. बरसात ने हालात बाढ़ जैसे उत्पन्न कर दिए हैं. सबसे बुरा हाल अंबाला का हो चुका है. अंबाला लगभग 40% के आसपास डूबा हुआ है, जिस कारण लोग काफी परेशान हैं. सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. स्कूल कल भी बंद था.

School Holidays

जनजीवन हुआ प्रभावित

इस वक्त अंबाला में जनजीवन पूर्ण रूप से अस्वस्थ हो चुका है. लोगों के घरों में पानी घुसने की वजह से लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं. लोगों की बड़ी मुश्किल से रात और दिन गुजर रहे हैं. हालात कब ठीक होंगे फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को खाने- पीने के लिए भी जूझना पड़ रहा है. अंबाला रूट की लगभग 70 प्रतिशत ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. लोग भी स्टेशन पर फंसे हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश है बाढ़ का कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि अंबाला में हालात बिगड़ने का मुख्य कारण पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा है. अंबाला के पास हिमाचल प्रदेश पड़ता है. इस वक्त हिमाचल प्रदेश में लगातार बरसात हो रही है. हिमाचल में भी हालात बद से बदतर हैं. हिमाचल का अधिकतर पानी अंबाला की तरफ आ रहा है. यही कारण है कि इस वक्त आधा अंबाला डूबा हुआ है. फिलहाल, अंबाला में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. लोगों को राहत पहुंचाई जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!