हरियाणा सरकार पूरे करनाल प्रकरण की निष्पक्ष जांच को तैयार, अनिल विज ने रखी यह शर्त

अंबाला ।  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने वीरवार को कहा कि सरकार पिछले तीन महीने से करनाल में किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में निष्पक्ष जांच करने के लिए तैयार है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसमें किसान दोषी पाए गए, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही विज ने कहा कि सरकार एक आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा की विवादित टिप्पणियों और किसानों पर पुलिस लाठी चार्ज समेत पूरे करनाल मामले की जांच करने को लेकर तैयार है.

anil vij

अनिल विज ने दी किसानों को चेतावनी 

वही मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी को भी जांच के बिना केवल इसलिए सूली पर नहीं चढ़ाया जा सकता कि कोई इसकी मांग कर रहा है. किसानों द्वारा लाठीचार्ज के बाद जिला मुख्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा है. किसान 28 अगस्त को लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें 10 लोग सब घायल हो गए जब करनाल में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम स्थल की ओर से मार्च करने से रोकने के लिए बल का प्रयोग किया गया था. बता दें कि उनकी मुख्य मांग आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा से संबंधित है.

बता दे कि सिन्हा को किसानों ने प्रदर्शन के दौरान एक टेप में पुलिस कर्मियों को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना था कि अगर किसान प्रदर्शनकारी सुरक्षा तोड़ते हैं तो उनका सिर फोड़ देना . सिन्हा का नौकरशाही में बड़े फेरबदल के बाद तबादला कर दिया गया. इससे पहले वह करनाल के एसडीएम थे. किसान नेताओं ने कहा यह तबादला कोई सजा नहीं है. वही भी जिन्हें अंबाला में पत्रकारों से कहा कि हम निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं, परन्तु यह जांच करनाल के पूर्व एसडीएम आयुष सिन्हा से संबंधित नहीं होगी, बल्कि पूरे करनाल प्रकरण से जुड़ी होगी. जांच के दौरान किसान नेता दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!