अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लगवाने से किया मना, जाने क्यों

अंबाला । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कोरोना वायरस की दूसरी डोज लेने की आवश्यकता नहीं है. विज ने कहा कि मेरे शरीर में करीब 300 एंटीबॉडी तैयार हो चुकी है. जिसकी वजह से मुझे दोबारा डोज लेने की आवश्यकता नहीं है.

Anil Vij

भ्रम फैलाने को  लेकर  अनिल विज ने विपक्ष पर लगाया आरोप

अनिल विज ने कोवैक्सीन के ट्रायल के दौरान इसकी डोज ली थी. जिसकी वजह से बाद में उन्हें कोरोनावायरस का संक्रमण भी हो गया था. डॉक्टरों के अनुसार उनको कोंवैक्सीनेशन के कारण संक्रमण नहीं हुआ था. अनिल विज ने कहा कि पहले मुझे कोरोना वैक्सीन लगी थी, बाद में डॉक्टरों ने चेक किया, तों मेरे शरीर मे एंटीबॉडी बनकर तैयार हो गए थे. तकरीबन 300 के करीब एंटीबॉडी बनकर तैयार हुई थी.

जिसके कारण मुझे दूसरे डोज की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री को देश का सच्चा नायक बताया . विज ने कहा कि कोरोनावायरस के खात्मे को लेकर भारत बायोटेक द्वारा तैयार स्वदेशी वैक्सीन को लेकर विपक्ष लगातार भ्रम फैलाने में लगा हुआ है. विपक्ष द्वारा वैक्सीन को लेकर लगातार भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को वैक्सीन लगवा कर देश को रास्ता दिखाने का काम किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!