अंबाला में भूमि विवाद को लेकर भतीजे ने ताऊ की कर दी निर्मम हत्या

अंबाला | गांव केसरी में भूमि विवाद में भतीजे ने 60 वर्षीय ताऊ की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी. आरोपी ने गांव से सटे खेत में इस वारदात को अंजाम दिया. गांव केसरी से सटे डेरे में बुधवार सुबह 60 वर्षीय प्यारा और उसका 37 वर्षीय पुत्र दिलबाग खेत की जुताई कर रहे गुरतेज सिंह को रोकने गए थे. सुबह करीब साढ़े सात बजे गुरतेज को पिता-पुत्र ने रोका.

tractor

फिर अपना हिस्सा छोड़कर दूसरे खेत जोतने को कहा. लेकिन गुस्से में गुरतेज ने उन दोनों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. पिता-पुत्र को गंभीर हालत में अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आदेश अस्पताल ले जाया गया. जहां प्यारा सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके बेटे दिलबाग का इलाज चल रहा था. गुरतेज प्यारा सिंह का असली भतीजा है.

ट्रैक्टर चढाने के बाद पलट गया और आरोपी मौके से फरार हो गया. अंबाला साहा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छावनी सिविल अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि साहा पुलिस ने अभी तक इस मामले में हत्या की पुष्टि नहीं की थी.

अंबाला में तीन दिन में यह लगातार तीसरी हत्या है. इससे पहले सोमवार दोपहर गांव सौंटा में पिंकी की उसके पति श्यामलाल ने हत्या कर दी थी. श्यामलाल अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. उसने पहले अपनी पत्नी को कपड़े से गला घोंट दिया और फिर सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी. अगले ही दिन रोहताश की उसकी पत्नी कमलेश ने कैंट में हत्या कर उसे बिस्तर पर लिटा दिया. इसके बाद बदबू आने पर शव को नाले में फेंक दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!