खट्टर सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, पराली न जलाने पर किसानों को मिलेंगे इतने रूपए

अम्बाला | हरियाणा में पराली जलाने के मामले को लेकर खट्टर सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. सरकार के फैसले के मुताबिक अब जो भी किसान पराली नहीं जलाएंगे, उन्हें प्रति एकड़ के हिसाब से 1000 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.

Parali Image

बात करें अंबाला की, तो यहां के किसान इस बार पराली ना जला कर पहले ही पराली को मिलों में बेच रहे हैं. ऐसे में सरकार के इस फैसले के बाद अंबाला के किसानों को प्रति एकड़ 1500 रुपए बचेंगे.

हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया के लिए किसानों को ग्राम पंचायत में एक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस पर किसानों का कहना है कि यह सरकार का एक अच्छा कदम है और इससे पर्यावरण के साथ साथ किसानों को भी काफी मुनाफा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!