आधी रात को मोबाइल फोन पर आए मैसेज ने उड़ाई लोगों की नींद, सुबह जमकर हुआ हंगामा

अंबाला । अंबाला शहर में आधी रात को लोगों के मोबाइल फोन पर ऐसे मैसेज आए कि उनकी धड़कने बढ़ गई. शहरी निकाय विभाग चंडीगढ़ द्वारा भेजे गए इन मैसेज को लेकर शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में हंगामा खड़ा हुआ और लोगों ने आधी रात को ऐसे मैसेज भेजने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह मैसेज पढ़कर कुछ हों जाता था तो उसकी जिम्मेदारी निगम की होती.

INTERNET ON MOBILE

बता दें कि लोगों के मोबाइल पर भेजें गए ये मैसेज लाखों रुपए का प्रोपर्टी टैक्स बकाया होने संबंधित थे. हैरानी वाली बात यह भी है कि जिन लोगों ने मार्च-2022 तक का प्रोपर्टी टैक्स का भुगतान किया हुआ है उनके मोबाइल नंबर पर भी ऐसे मैसेज भेजे गए हैं.

किसी की बढ़ी धड़कन तों किसी की उड़ी नींद

माडल टाउन निवासी हेमराज ने बताया कि उसने मार्च-2022 तक का प्रोपर्टी टैक्स का भुगतान किया हुआ है लेकिन रात को सवा लाख रुपए के बकाया टैक्स का मैसेज आने पर उसके दिल की धड़कन बढ़ गई. उसे पहले से ही दिल की बीमारी है. ऐसे में अगर उसे कुछ हो गया तो निगम अधिकारी इसके जिम्मेदार होंगे.

वहीं एक अन्य शख्स सुरेश कुमार ने बताया कि आधी रात को मोबाइल फोन पर भेजें गए सवा तीन लाख रुपए के टैक्स का मैसेज देखकर नींद उड़ गई. उसने बताया कि सालाना वह 2 हजार रुपए टैक्स के रूप मेंं भुगतान करता है लेकिन अब एक साल से टैक्स का भुगतान नहीं किया है. सुबह नगर निगम कार्यालय जाकर इस बारे में जानकारी हासिल करनी चाही तो किसी ने उसे सही जानकारी नहीं दी.

घबराने वाली बात नहीं

वहीं इस मामले को लेकर कमिश्नर नगर निगम अंबाला से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों के मोबाइल पर यूएलबी चंडीगढ़ की ओर से मैसेज भेजे गए हैं. जिन लोगों का प्रोपर्टी टैक्स के साथ डिवलेपमेंट चार्ज व कूड़ा प्रबंधन का टैक्स बकाया है, उन्हीं लोगों के पास ऐसे मैसेज भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास गलत मैसेज आया है तो दस दिन में शिकायत के आधार पर खामी को दूर कर दिया जाएगा. इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!