रेलयात्रियों को मुश्किल घड़ी में तुरंत प्रभाव से मिलेगी मदद, इन स्टेशनों पर लगेंगे पैनिक बटन

अंबाला | अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत देशभर में कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. इसके अन्तर्गत, यहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में रेलवे स्टेशनों पर पैनिक बटन लगेंगे, जिससे किसी भी मुश्किल घड़ी में यात्रियों तक तुरंत सहायता पहुंच सकेगी. पैनिक बटन दबाने पर तुरंत आरपीएफ कंट्रोल रूम तक मैसेज पहुंचेगा. अंबाला रेल मंडल के 95 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Railway Station

इसके अलावा, इन स्टेशनों पर अत्याधुनिक CCTV कैमरों को भी इंस्टाल किया जाएगा. कुछ स्टेशनों पर इस काम की शुरुआत हो चुकी है, जबकि कुछ पर तैयारियां चल रही है. यह कार्य रेलवे की अग्रणी संस्था रेल टेल की ओर से किया जा रहा है और इसमें टीसीआईएल का भी सहयोग लिया जा रहा है.

10 कैमरे और चार पैनिक बटन

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला रेल मंडल के D और E श्रेणी रेलवे स्टेशनों पर 10 कैमरे और 4 पैनिक बटन लगाए जाएंगे. पैनिक बटन ऐसी जगह पर लगाए जाएंगे, ताकि प्लेटफार्मों पर आने वाले यात्री इसे आराम से देख सकें. पैनिक बटन के पास ही इसे इस्तेमाल करने की जानकारी भी चस्पाई जाएगी.

जो रेलवे स्टेशन पर नाै बुलेट कैमरे लगाए जाएंगे जोकि एक जगह स्थिर रहेंगे. इन कैमरों को रेलवे स्टेशन के आवागमन द्वार सहित उन स्थानों पर लगाया जाएगा, जहां पर अधिक ट्रेन ठहरती हैं. वहीं रेलवे परिसर में एक पीटीजेड कैमरा लगाया जाएगा जोकि 24 डिग्री तक घूमने में सक्षम होगा.

इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

इन स्टेशनों में सराय बंजारा, साधूगढ़, गोविंदगढ़, खन्ना, चावापायल, दोराहा, बस्सी पठाना, नोगांव, न्यू मोरिंडा, मोरिंडा, कुराली, मैनीपुर, रूपनगर, घनौली, भरतगढ़, कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, नंगलडैम, चारु टकराला, अंब अंदौरा, चिंतपूर्णी माता, दौलतपुर चौक, कौली, धाबियां, दाऊंकला, नाभा, कौलसरी, कौली, चिंतावाला, धूरी जंक्शन, अलाल, सेखा, हडियाया, बरनाला, तपा, रामपुरा फूल, लेहरा मोहब्बता, भुच्चु, बठिंडा कैंट, लालरु और धूलकोट शामिल हैं.

इसके अलावा, दप्पर, घग्गर, साहिबजादा अजीत सिंह, समराला, खरड़, चंडीमंदिर, टक्साल, घुम्मन, कोटी, सोनवारा, धर्मपुर हिमाचल, कुमारहट्टी, बड़ोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, कानोह, केतलीघाट, शोघी, तारादेवी, समरहिल, जटोग, हिम्मताना, मलेरकोटला, कूप, अहमदगढ़, किला रायपुर, गिल, बहादुर सिंह वाला, संगरूर, सुनाम उधम सिंह वाला, छजली, लेहरा गागा, गुरनय, जमालपुर सेखां, उकलाना, बरवाला, धांसु, रायपुर, तंदवाल, बराड़ा, मुस्तफाबाद, दराजपुर और सरसावा रेलवे स्टेशनों पर भी पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!