रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, एक ही ट्रेन से कर सकेंगे राम मंदिर और वैष्णोदेवी के दर्शन; यहां देखें ट्रेनों की सूची

अंबाला | भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उत्तर रेलवे द्वारा अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए 17 ट्रेनें संचालित की जाएगी. रेलवे द्वारा अंबाला, फिरोजपुर, दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद मंडलों से चलने वाली इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है.

RAIL TRAIN

इनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी होंगी जिनमें श्रद्धालु एक ही ट्रेन से श्री माता वैष्णोदेवी मंदिर और अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. इन ट्रेनों को स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची में रखा गया है. यह ट्रेनें जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ व दिल्ली से संचालित होगी.

ये होगी ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04606, तीस जनवरी को वैष्णोदेवी कटरा से रवाना होकर जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, साहनेवाल, अंबाला कैंट, सहारनपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. 54.38 km प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन 1 फरवरी को वापस लौटेगी.
  • 2 फरवरी को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर 04608, जम्मू तवी, अंबाला कैंट और सहारनपुर रूट से होते हुए लखनऊ वाया अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 4 फरवरी को रवाना होगी.
  • 6 फरवरी को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर 04610, पठानकोट, जालंधर, अंबाला कैंट और सहारनपुर से होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी.
  • 9 फरवरी को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर 04644, पठानकोट से रवाना होकर जालंधर, लुधियाना, अंबाला, वाया सहारनपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 11 फरवरी को संचालित होगी.

हिमाचल प्रदेश से रवाना होने वाली ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 04526, अब हिमाचल प्रदेश के अंदौरा से 29 जनवरी को रवाना होकर ऊना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 31 जनवरी को रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 04524, हिमाचल प्रदेश के ऊना से रवाना होकर चंडीगढ, अंबाला और सहारनपुर रूट से अयोध्या धाम 5 फरवरी को पहुंचकर 7 फरवरी को वापस आएगी.

उत्तराखंड से चलने वाली ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04308, 1 फरवरी को देहरादून से रवाना होकर वाया हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी जो 3 फरवरी को वापस आएगी.
  • ट्रेन नंबर 04312, 8 फरवरी को योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 10 फरवरी को संचालित होगी.

नई दिल्ली से संचालित होगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 04012, 29 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होकर गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी और 31 जनवरी को वापस संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 04014, आनंद विहार से 31 जनवरी को रवाना होकर गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी और 2 फरवरी को वापस संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 04018, नई दिल्ली से 30 जनवरी को रवाना होकर गाजियाबाद, कानपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 1 फरवरी को लौटेगी.
  • ट्रेन नंबर 04028, 1 फरवरी को निजामुद्दीन गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी, जो 3 फरवरी को वापस लौटेगी.

वैष्णोदेवी व हरिद्वार से चलने वाली ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04696, 7 फरवरी से वैष्णोदेवी कटरा से चलकर जम्मू, लुधियाना, अंबाला, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी को संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 04650, 7 फरवरी को अमृतसर से रवाना होकर लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, सहारनपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 9 फरवरी को वापस आएगी.
  • ट्रेन नंबर 04318, 7 फरवरी को अब अंदौरा से रवाना होकर अंबाला कैंट, सहारनपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी को संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 04316, 25 जनवरी को हरिद्वार से रवाना होकर वाया मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 27 जनवरी को वापस आएगी.
  • ट्रेन नंबर 04022, 8 फरवरी को नई दिल्ली से रवाना होकर गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 10 फरवरी को संचालित होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!