अंबाला कोर्ट में देखने को मिला बेरोजगारी का आलम, चपरासी के 11 पदों के लिए आए 9000 से भी ज्यादा आवेदन

अंबाला | हरियाणा में बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि चपरासी के पदों के लिए भी स्नातक पास युवा आवेदन कर रहे हैं. बेरोजगारी इस कदर बढ़ चुकी है कि हर कोई इंसान किसी भी नौकरी को करने के लिए तैयार है. इसका उदाहरण अंबाला कोर्ट में भी देखने को मिला. बता दें कि अंबाला कोर्ट में 12 पदों पर भर्ती की जानी थी जिसके लिए पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में युवक और युवतियों ने आवेदन किया था. बीते दिन यह सभी अंबाला कोर्ट पहुंचे और इन्हें इंटरव्यू के लिए अपनी बारी के लिए कई घंटो तक बाहर इंतजार करना पड़ा.

ADVOCATE VAKIL COURT JUDGE

चपरासी के 11 पदों के लिए आए 9000 से भी ज्यादा आवेदन

हालांकि, उम्मीदवारों के इंटरव्यू के लिए 6 काउंटर बनाए गए थे. जहां पर इंटरव्यू के लिए लाइन लगी हुई थी. यह भर्ती तो चपरासी की थी मगर इसके लिए पढ़े लिखे स्नातक पास युवा पहुंचे हुए थे. अंबाला कोर्ट परिसर में 12 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें 11 पद चपरासी के लिए तथा 1 पद सफाई कर्मचारी के लिए है. सफाई कर्मचारी के एक पद के लिए 364 आवेदन आए, वहीं चपरासी के 11 पदों के लिए लगभग 9000 से भी ज्यादा आवेदन मिले. वैसे, इसके लिए बुधवार तक 8700 युवाओं का इंटरव्यू लिया गया था.

2 मार्च तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया के दौरान कुछ युवाओं के कागजात सही न होने पर लगभग 600 युवाओं के फॉर्म रद्द कर दिए गए. वैसे तो चपरासी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है मगर इसके लिए स्नातक पास युवाओं ने भी आवेदन किया है. यह प्रक्रिया 2 मार्च तक रहेगी. ऐसे में हर दिन लगभग 2000 आवेदकों के इंटरव्यू लिए जाएंगे. इस दौरान विभिन्न आवेदकों ने अपने अनुभव साझा किए.

भीड़ को देखते हुए नौकरी मिलना मुश्किल

कैथल जिले के गांव हरसीणा से पहुंचे परीक्षार्थी जसबीर सिंह ने बताया कि इस भर्ती को लेकर उनको काफ़ी उम्मीदें हैं. बीते कई सालों से वह सरकारी नौकरी लगने के लिए कई परीक्षाएं दे चुके हैं, मगर अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई है.

कुरुक्षेत्र जिले के गांव कसेरला निवासी हुसन सिंह ने बताया कि वह बीए पास है और उन्होंने चपरासी की नौकरी के लिए ऑफलाइन आवेदन किया था, मगर इन 12 पदों की नौकरी में पहुंचे हजारों लोगों की भीड़ को देखकर लग रहा है कि यहां नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!