हौंडा अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ करेगी भारतीय बाजारों में एंट्री, अन्य कंपनियों को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

नई दिल्ली । इंडिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए होंडा भी अपने बिल्कुल नए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारतीय ईवी स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश करने को तैयार है. बता दें कि एक ऑटो न्यूज साइड इटी ऑटो के साथ इंटरव्यू में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष अत्सुशी ओगाटा ने देश में एचएमएसआई ईवी उत्पाद की शुरुआत की पुष्टि की है. होंडा ने बेंगलुरु में एक होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी स्थापित किया है.

honda

भारतीय बाजार में एंट्री करने को तैयार होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल तक भारतीय बाजारों में एंट्री कर सकता है. हौंडा अपने सबसे लोकप्रिय होंडा एक्टिवा के साथ भारत में EV स्कूटर सेगमेंट में कदम रखेगी. बता दे कि होंडा एक्टिवा का पेट्रोल वर्जन भी काफी लोकप्रिय है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आ रही है जिससे पता चला है कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी स्वेपिंग तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है. इस तकनीकी सहायता से खरीदारों के लिए स्वैप स्टेशनों पर चार्ज की गई बैटरी के साथ डिस्चार्ज की गई, बैटरी को बदलने और घर पर बैटरी चार्ज करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

बैटरी चार्ज के लिए इस तकनीक का किया जाएगा यूज़

यदि आप यह सोच रहे हैं कि बैटरी स्वैपिंग क्या है तो आज हम आपको बताते हैं कि इसमें ग्राहकों को बार-बार वाहन की बैटरी को चार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है. यूजर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल में दिए गए बैटरी के अलावा एडिशनल बैटरी भी रख सकता है. आमतौर पर किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के लिए कुछ घंटों का समय लगता है, ऐसे में बैटरी स्वैपिंग एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. होंडा एक्टिवा को भारत के EV स्कूटर बाजार में पहले से उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से जबरदस्त चुनौती मिलनी तय है. कंपनी को ओला S1, बजाज चेतक और हीरो इलेक्ट्रिक एंनवाइएक्स एचएक्स जैसे व्हीकल के साथ मुकाबला करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!