लॉन्च होने के बाद इस गाड़ी की बढ़ी डिमांड, इतने कम समय में मिली 30 हजार बुकिंग

नई दिल्ली ।  साउथ कोरियन कार मैन्युफैक्चर किआ ने 15 फरवरी को अपनी कोरेंस एमपीवी को भारत में लांच किया था. बता दें कि 1 दिन पहले 14 जनवरी को ही बुकिंग विंडो को खोल दिया गया था. अब सामने आया है कि इस कार को इतने कम समय में अब तक 30000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. बुक की गई कारों में डीजल वैरीअंट की हिस्सेदारी करीब 50% है.

kia

इस कार की बढ़ रही है डिमांड 

किआ के पास पहले ही लगभग 3 से 6 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ 75000 व्हीकल की बुकिंग पेंडिंग पड़ी है. जिस वजह से कंपनी ने अब हाल ही में आंध्र प्रदेश में अपनी अनंतपुर फैक्ट्री में और ज्यादा वर्कर्स को काम पर रखा है. नई कैरेंस के साथ वेटिंग पीरियड और भी बढ़ने की उम्मीद है. बता दें कि कंपनी अपनी बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है.

कई स्थानों पर इसका वेटिंग पीरियड 14 से 50 हफतों का है. कंपनी ने बताया कि 2022 की दूसरी तिमाही से सेमीकंडक्टर की सप्लाई बेहतर हो सकती है. इस कार के इंजन की बात की जाए तो Carens 3 इंजन विकल्प 1.5 लीटर फॉर सिलेंडर नेचुरली – ऐस्पिरेंटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर फॉर सिलेंडर टर्बो और 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल से लेस है. वही गियर बॉक्स इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है.

इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कई फर्स्ट इन क्लास फीचर दिए गए. इसमें 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्पले, नेविगेशन के साथ नेक्स्ट जेन किआ कनेक्ट, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और 64 कलर केबिन सनराउंड मूड लाइट जैसे बेहतरीन फीचर्स है. वही कार में वायरलेस और बैक्टीरिया से सेफ्टी के लिए  वेटिलेशन और  स्काईलाइट सनरूफ के साथ एक स्मार्ट प्यूरीफायर भी दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!