बारिश के मौसम में बाइक चलाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बढ़ेगी परेशानी

ऑटोमोबाइल डेस्क | भारत में बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. केरल में मॉनसून दस्तक दे चुका है. उम्मीद है कि आने वाले 15 से 20 दिनों में पूरे भारत में मॉनसून पहुंच जाएगा. बारिश का मौसम शुरू होते ही टू व्हीलर से जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आपने देखा होगा कि अधिकतर बार लोग बारिश से बचने के लिए रेनकोट का इस्तेमाल करते हैं. रेनकोट बारिश से आपको बचाने का काम तो करता है परंतु इस मौसम में आपकी मोटरसाइकिल और स्कूटर का ठीक रहना भी बहुत जरूरी है. यदि समय रहते कुछ जरूरी काम नहीं किए जाते तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Hero Splendor Bike

मॉनसून से ठीक पहले बाइक स्कूटर की सर्विस करवाना बेहद जरूरी होता है ताकि पूरे सीजन में आपको किसी प्रकार की कोई भी प्रॉब्लम ना आए. सर्विस से जुड़ी कुछ छोटी- छोटी बातें ऐसी होती है, जिन्हें हर राइडर को फॉलो करना चाहिए. यदि हम इन छोटी बातों को फॉलो करना भूल जाते हैं तो हमें परेशानियों का सामना करना पड सकता है.

टू- व्हीलर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • टू- व्हीलर का हैंड लैंप और टेल लैंप को भी चेक करना बेहद जरूरी होता है. इनको ऑन रहना चाहिए.
  • Bike का टायर पुराना है तो उसे चेंज करवा ले ताकि पंचर की वजह से आपको बारिश के मौसम में परेशानी ना उठानी पड़े.
  • गाड़ी के चारों इंडिकेटर को अच्छी प्रकार से चेक कर ले सभी सही से काम कर रहे हैं या नहीं.
  • हेलमेट पहनने में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही ना करें. हेलमेट की स्ट्रिप को लॉक करना बेहद जरूरी होता है. यदि आप ऐसा नहीं करते तो हेलमेट पहनने का कोई फायदा नहीं होता.
  • गाड़ी के ब्रेक अच्छे से काम कर रहे हैं या नहीं, इसको भी भली- भांति चेक करवा ले. ब्रेक अच्छे से ना काम करने की वजह से कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!